Bhowali nainital landslide today: बोल्डर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया..
Ramesh Chand Arya died scooty accident landslide bhowali nainital road news today.: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते अभी तक कई सारे लोगों की जाने जा चुकी है। ऐसी ही कुछ दुखद खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर स्कूटी सवार युवक के ऊपर बोल्डर गिरने से उसकी जिंदगी चली गई वहीं युवक की मौत के बाद से परिजनों को गहरा सदमा लगा है ।
यह भी पढ़े :Okhalkanda Nainital news: बोल्डर की चपेट में आने से सरपंच गिरी नदी में मौके पर ही गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के भवाली के श्यामखेत के निवासी 33 वर्षीय रमेश चंद्र आर्य पुत्र गिरीश चंद्र आर्य अपनी साली सपना का इलाज करवाने के लिए बीते बुधवार को नैनीताल स्कूटी पर सवार होकर आए थे जहाँ पर बीडी पांडे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड ना होने की वजह से दोनों बिना जांच के वापस घर लौट रहे थे। तभी जैसे ही रमेश चंद्र की स्कूटी भवाली रोड पर कैलाखान के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक से बोल्डर गिरे जिसकी चपेट में आकर रमेश चंद्र की मौत हो गई जबकि उनकी साली सपना गंभीर रूप से घायल हुई है।
दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना देते हुए घायल सपना को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जबकि रमेश के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। बताते चले हादसे में जान गवाने वाले रमेश चंद्र दो मासूम बच्चों के पिता थे जिनकी मौत के बाद से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।