Ramnagar Breaking News : अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था परिवार तभी हो गया हादसा, कार चालक की गई जिंदगी…
Ramnagar Breaking News : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर पिता के अंतिम संस्कार के लिए जा रहे परिजनों की कार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने वाला आरोपी मौके पर घटनास्थल से फरार हो गया था जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है वही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़े :हिमाचल में गहरी खाई में गिरी बस 25 यात्री थे सवार 2 की गई जिंदगी himachal bus accident
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के चौखटिया के निवासी विक्रम सिंह के पिता के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके परिजन आज मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली से अल्मोड़ा जिले के लिए स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर निकले थे। तभी जैसे ही उनकी कार नैनीताल जिले के रामनगर के नेशनल हाईवे 309 पर चिल्किया चौराहे के पास पहुँची तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी तथा टक्कर मारने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके पर फरार हो गया। वहीं यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें स्विफ्ट डिजायर कार के चालक चमोली जिले के गैरसैण के निवासी नरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार सवार विक्रम सिंह उनकी बहन सुनीता और रिश्तेदार जगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर (Ramnagar Breaking News)
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां पर तीनों घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की चिल्किया चौराहे पर रोजाना हादसे घटित हो रहे हैं यहां पर ना तो डिवाइडर है और ना ही कोई ठोस सुरक्षा के उपाय जो कहीं ना कहीं सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।