Ramnagar Tehsildar kuldeep Pandey: तहसीलदार के फर्जी डिजिटल सिग्नेचर से बना डाले आय प्रमाण पत्र, दो के खिलाफ मामला दर्ज….
Ramnagar Tehsildar kuldeep Pandey: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर नंदा गौरा योजना का लाभ लेने के लिए दो युवकों ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाए हैं इतना ही नहीं बल्कि आरोपियों ने इसके लिए तहसीलदार के फर्जी डिजिटल सिग्नेचर तक कर डाले। वहीं मामले का खुलासा होते ही तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा दो लोगों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: DM वंदना चौहान को मिला बड़ा फर्जीवाड़ा सीधे दिए FIR दर्ज कराने के निर्देश
ramnagar fake income certificate अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित बाल विकास परियोजना विभाग में दो लोगों ने नंदा गौरा योजना के तहत आवेदन किया था जिसके लिए आवेदन कर्ताओं ने सभी दस्तावेजों के साथ आय प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया जिस पर बाल विकास के अधिकारियों को प्रपत्रों की जांच करने पर फर्जी होने का संदेह हुआ । इसके बाद उन्होंने इन प्रपत्रो की जांच तहसील कार्यालय रामनगर भेजी जहाँ पर तहसीलदार कुलदीप पांडे को दोनों के आय प्रमाण पत्र फर्जी लगे। जिस पर तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि मामले के तहत रामनगर के मोहल्ला खताडी के निवासी फैजान पुत्र सगीर ने जो आय प्रमाण पत्र लगाया था उस पर दर्ज क्रमांक की जांच की गई तो उस क्रमांक पर उत्तरकाशी के किसी शख्स के नाम से यह प्रमाण पत्र जारी होना पाया गया जबकि दूसरा आवेदन मोहल्ला गूलरघट्टी निवासी लइकुर रहमान का था।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: हल्द्वानी डाक विभाग में फर्जी मार्कशीट के तहत युवती को मिली नौकरी
ramnagar fake certificate news इस आय प्रमाण पत्र पर दर्ज क्रमांक की जांच की गई तो पता चला कि इस क्रमांक पर उधम सिंह नगर के एक शख्स के नाम पर यह प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि यह दोनों ही आय प्रमाण पत्र फर्जी निकले । प्रमाण पत्रों पर रामनगर तहसील के तहसीलदार कुलदीप पांडे के डिजिटल हस्ताक्षर भी फर्जी तरीके से किए गए हैं। जिसकी तहरीर उन्होंने पुलिस प्रशासन के पास सौंपी है । पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल जारी है वहीं उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाने वालों का अब उत्तराखंड सरकार करेगी इलाज