Ramnagar Roadways Bus accident : रोडवेज बस चालक को पड़ा दिल का दौरा , बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, यात्रियों में मची चीख पुकार…..
Ramnagar Roadways Bus accident : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह चाहें जो कुछ भी हो लेकिन इन हादसो के कारण अभी तक कई सारी जिंदगियां तबाह हो चुकी है। अभी हाल ही के बीते दो-तीन दिनों में सड़क हादसों में तेजी से उछाल आया है जिसके चलते राज्य के प्रत्येक किसी ना किसी कोने से हादसे की खबरे सुनाई दे रही है । ऐसी ही कुछ खबर आज सोमवार को नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर बस चालक को बस चलाते समय हार्ट अटैक आया है जिसके कारण बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
Ramnagar News Today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को मुरादाबाद के निवासी 40 वर्षीय शाहिद करीब 11:00 बजे नैनीताल जिले के रामनगर से उत्तराखंड परिवहन निगम की रामनगर डिपो बस मे 38 यात्रियों को लेकर दिल्ली के रास्ते गुड़गांव की ओर जा रहे थे। तभी इस दौरान पीरुमदारा से आगे हल्दुआ के पास जैसे ही बस पहुंची तो बस चालक का अचानक से स्वास्थ्य खराब होने लगा और उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते बस चालक का स्टीयरिंग से नियंत्रण खो गया और बस सीधा पहले पेड़ से टकराई इसके बाद एक गहरे गड्ढे में जाकर रुक कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे मे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला तथा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई थी।
डॉक्टर ने कहा चालक का बढ़ा था बिपी: Ramnagar roadways Bus Driver)
बताया जा रहा है कि चालक के साथ बस में 38 यात्री सवार थे जिनमे से एक मुकीम नाम का यात्री भी घायल हुआ है जो रामनगर का निवासी है। गनीमत रही कि अन्य किसी यात्री को चोटे नहीं आई है। हादसे में घायल चालक और यात्री को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टर सागिर का कहना है कि चालक का बीपी काफी बढा हुआ है जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।