Ramnagar tiger attack Corbett area: रामनगर में घास लेने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, जंगल मे पड़ा मिला शव, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल….
Ramnagar tiger attack in Corbett tiger reserve: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन गुलदार, बाघ जैसे आदमखोर जंगली जानवरों के हमले बढ़ते जा रहे है जिसके चलते आए दिन मासूम बच्चे गुलदार , बाघों का निवाला बन रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि बाघ जंगल में घास लेने गई महिलाओं पर भी हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार रहा है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है जहां पर घास लेने गई महिला को बाघ ने अपना निवाला बनाया है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन चुका है।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal Guldar: टिहरी गढ़वाल में गुलदार ने 13 वर्षीय किशोरी को बनाया निवाला..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत ढिकुली गांव की निवासी 50 वर्षीय कौशल्या देवी अन्य 6 महिलाओं के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल में लकड़ी और घास लेने के लिए गई थी। तभी इस बीच घात लगाए बाघ ने अचानक से कौशल्या देवी पर धावा बोल दिया जिसके चलते कौशल्या देवी की चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनते ही मौके पर मौजूद महिलाओं ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बाघ के जबड़े में फंसी कौशल्या देवी को छुड़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन बाघ कौशल्या देवी को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।
यह भी पढ़ें- Champawat Guldar Attack: चंपावत में तीन वर्षीय बच्चे को आंगन से उठा ले गया गुलदार..
इसके बाद महिलाएं बदहवास स्थिति में दौड़ते हुए अपने गांव पहुंची और उन्होंने इस घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। तत्पश्चात ग्रामीणों व महिला के परिजनों ने आनन – फ़ानन मे इसकी सूचना वन विभाग को दी। वहीं सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी कर्मचारी ग्रामीणों संग कौशल्या देवी की खोजबीन के लिए जंगल की ओर रवाना हुए। इस दौरान वन कर्मियों ने हवाई फायरिंग की करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कौशल्या देवी का शव क्षत – विक्षत परिस्थितियों में जंगल में बरामद हुआ। इस घटना के बाद से कौशल्या के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं दूसरी ओर घटना स्थल पर बाघ की निगरानी को लेकर कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों की गश्त भी बढ़ाई गई है।