Connect with us
Ranikhet almora news today daughter fake rape case against father jail
Image : सांकेतिक फोटो ( Ranikhet almora news today )

ALMORA NEWS

अल्मोड़ा: कलयुगी बेटी ने झूठे केस में फंसा दिया अपने पिता को ranikhet almora news

Ranikhet almora news today : पिता ने डांटा तो बेटी ने लगा दिया रेप का झूठा आरोप, दो साल तक पिता ने जेल मे काटी सजा, अब मिली राहत…

Ranikhet almora news today : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर अपने सौतेले पिता से नाराज हुई बेटी ने उन पर झूठा रेप का गम्भीर आरोप लगाते हुए अपने पिता के खिलाफ पुलिस प्रशासन में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया वही एक साल 11 महीने तक जेल में सजा काटने के बाद अब पिता की रिहाई हुई है। बताते चले बेटी ने अपने पिता पर जो भी संकीर्ण आरोप लगाए थे वो बे बुनियाद थे जो कोर्ट में साबित हुए हैं।

यह भी पढ़े :Dehradun Gang Rape Case: देहरादून में नाबालिक किशोरी के साथ बस में गैंगरेप…

Ranikhet daughter fake rape case against father अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत की निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी ने वर्ष 2023 में अपने पिता पर रानीखेत कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मां ने दूसरी शादी की है जिसके बाद से वह अपनी दादी के साथ मेरठ में रहती थी हालांकि बीते साल ही किशोरी अपनी मां के पास गांव आई थी जहां पर उसका सौतेला पिता भी रहता था। सौतेले पिता के साथ किशोरी की दादी का झगड़ा हुआ था और इस दौरान वह कहीं चली गई थी जिसका फायदा उठाकर सौतेले पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

मेडिकल रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि

जब किशोरी ने दुष्कर्म की शिकायत अपने सौतेले भाई से की तो पिता ने उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जिसके आधार पर रानीखेत कोतवाली में धारा 323 ,376,506 और पोक्सो एक्ट के तहत किशोरी के सौतेले पिता पर मुकदमा दर्ज कर कुछ समय बाद उसे जेल भेज दिया गया। वही इस पूरे मामले ने नया मोड़ तब लिया जब बेटी की तहरीर 164 के बयान और परिजनों की गवाही में सारे आरोप झूठे मिले और झूठे आरोपों के बाद न्यायालय ने सौतेले पिता को दुष्कर्म के आरोप से मुक्त कर दिया वो भी एक साल 11 माह जेल में सजा काटने के बाद।

बताते चले किशोरी की सगी मां सौतेला पिता, सौतेली बहन और सौतेले दो भाई रहते हैं किशोरी ने बताया कि दुष्कर्म की घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य घर पर थे लेकिन जब न्यायालय में गवाही हुई तो सभी ने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया इतना ही नहीं बल्कि किशोरी का मेडिकल रिपोर्ट में यूपीटी भी नेगेटिव निकला।

₹3000 को लेकर हुआ था विवाद ranikhet daughter rape case

किशोरी के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी सिलाई का काम करती थी जिससे उसके पिता ने ₹3000 उधार लिए थे और इन्हीं रूपयो को लेकर बेटी ने पिता के साथ विवाद किया था इसके बाद वह कहीं चली गई जबकि दूसरे दिन घर वापस लौटने पर पिता ने उसे ऐसा न करने को कहा बस इसी बात से नाराज होकर उसने अपने पिता पर ही रेप का झूठा आरोप लगा दिया।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in ALMORA NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!