Ranikhet garhwal roadways bus: कुमाऊं से गढ़वाल मंडल वाले बंद रूटों पर फिर से चलेंगी बसे, रानीखेत डिपो को मिली 15 नई बसे….
Ranikhet garhwal roadways bus : उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल के बीच बंद पड़ी बस सेवाओं को फिर से शुरू किए जाने की पहल तेज हो गई है जिसके चलते रानीखेत डिपो को 15 नई बसे प्रदान की गई है। जिससे इन कई रूटों पर यात्रियों को अब सुविधाजनक यात्रा करने का अवसर मिलेगा इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा। इस निर्णय से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के बीच आवाजाही करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी क्योंकि लंबे समय से बंद पड़े रूटों पर बस फिर से संचालित होने से यात्रियों को निजी वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज को मिली 130 नई bs6 मॉडल की बसे सुदूर पहाड़ पर दौड़ती हुई आएंगी नजर
ranikhet almora roadways bus बता दें उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के विभिन्न रूटों पर चलने वाली बंद बसों के फिर से संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के बेडे मे नई बसों के आने से 15 बसे रानीखेत डिपो को आवंटित हुई है जिसके बाद बंद रूटों पर जल्द बस सेवाएं चलने लगेंगी। बताया जा रहा है कि रानीखेत डिपो से नैनीताल से गोपेश्वर ,दिल्ली से गैरसैण ,टनकपुर से गैरसैण सहित कई अन्य रूटों पर बसें संचालित होती है लेकिन पुरानी बसों के बार-बार खराब होने से कई बसे लंबे समय से संचालित नहीं हो पा रही थी। जिनमें दिल्ली गैरसैंण सहित टनकपुर गैरसैंण शामिल है। लेकिन अब रानीखेत डिपो को 15 बसे मिली गई है। रानीखेत डिपो प्रभारी मोहन सिंह रावत का कहना है कि डिजिटल तकनीक अपडेट मैपिंग में कुछ कमी के चलते बस यात्रा पर नहीं जा सकी लेकिन शुक्रवार को दीपावली त्यौहार पर स्थानीय चालक परिचालक पहुंचने पर बस दिल्ली से चौखुटिया होते हुए गैरसैंण पहुंची । जबकि आज शनिवार की सुबह गैरसैण से दिल्ली के लिए रवाना हुई वहीं अन्य बस सेवाएं भी जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड के इन पर्वतीय रूटों से दिल्ली के लिए शुरू हुई BS6 मॉडल की नई बसें ……