Ranjana Rajguru: बागेश्वर जिले से विदाई के बाद ऊधमसिंह नगर जिले में नवनियुक्त जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सम्भाला पदभार
रंजना राजगुरु उतराखण्ड जिलाधिकारीयो के बीच ऐसा नाम जो राष्ट्रपति से भी सम्मानित हो चुकी है। दरअसल उन्हें यह सम्मान 2017 के विधानसभा चुनावों में रुद्रप्रयाग जनपद में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवाचारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। रंजना राजगुरु (Ranjana Rajguru) को यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया था। जिला बागेश्वर से उन्हे सभी अधिकारियों द्वारा विदाई दी गई। जनपद में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उन्होने टीम भावना के साथ कार्य किया, जिसमें उन्होंने लोक सभा निर्वाचन, नगरपालिका चुनाव एवं पंचायत चुनाव को बड़ी दक्षता, कुशलता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड की एक डीएम साहिबा ऐसी भी “हैलो मैं डीएम बोल रही हूं कैसे हैं आप कोई दिक्कत तो नहीं
रंजना राजगुरु उतराखण्ड जिलाधिकारीयो के बीच ऐसा नाम ऊधमसिह नगर जिले के एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ छवि वाले जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल के मुख्यमंत्री के अपर सचिव बनने के बाद अब जनसंख्या के हिसाब से कुमाऊं के सबसे बड़े जिले की कमान अब एक महिला आईएएस रंजना राजगुरु संभालेंगी। जी हाँ बता दें कि नवनियुक्त जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने जनपद ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी कार्यालय रुद्रपुर पहुंच कर पदभार सम्भाल लिया है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड की एक डीएम साहिबा ऐसी भी गांव का जायजा लेने पहाड़ी रास्तों पर चली 12किमी पैदल