Connect with us
Raveena Rawat Uttarkashi zila panchayat member mori jakholi
Image : social media ( Raveena Rawat Uttarkashi panchayat)

UTTARAKASHI

उत्तरकाशी: 24 वर्षीय रवीना रावत बनी जिला पंचायत सदस्य Raveena Rawat Uttarkashi

Raveena Rawat Uttarkashi panchayat : उत्तरकाशी जिले की 24 वर्षीय रवीना रावत ने जीता जिला पंचायत का चुनाव, क्षेत्र में खुशी की लहर..

Raveena Rawat Uttarkashi zila panchayat member mori jakholi : उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बेटियों की बढ़-चढ़कर भागीदारी देखने को मिली है इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश की अधिकांश बेटियों ने अपने गांव से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ते हुए शानदार जीत भी हासिल की है जिसके बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले की 24 वर्षीय रवीना रावत ने मोरी ब्लॉक से जिला पंचायत का चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है। बताते चले इस बार ग्रामीणों ने युवाओं पर अधिक भरोसा करते हुए उन्हें चुनाव जितवाया है जिनकी उम्मीद पर खरा उतरना अब युवाओं की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़े : Uttarakhand panchayat: अल्मोड़ा द्वाराहाट के गनोली में 30 जुलाई को होगा पुनर्मतदान

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के कोटगांव जखोल वार्ड से 24 वर्षीय रवीना रावत ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है जिसमें उन्होंने 2354 वोटो से अपनी प्रतिद्वंदी को करारी शिकस्त दी है। ओबीसी आरक्षित इस वार्ड में रवीना ने अपनी प्रतिद्वंदी प्रियंका को 2354 वोटो से हराया जबकि रवीना को कुल 3999 वोट हासिल हुए जिसकी बदौलत उन्होंने जिला पंचायत के पद पर बाजी मारी।

राजनीति पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती है रवीना

रवीना राजनीति पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाली है जो ग्रामवासियों की उम्मीदों पर खरी उतरी है इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने जीत हासिल करके यह भी साबित कर दिया कि युवा नेतृत्व अब सिर्फ भागीदारी नहीं बल्कि दिशा देने के लिए भी तैयार है। रवीना शादीशुदा है जिनकी ऐतिहासिक जीत के बाद से उनके गांव सौड में खुशी की लहर दौड़ गई है। समय के साथ बदलाव होना भी आवश्यक है व युवा महिलाओं की भागीदारी और प्रभावशाली उपस्थिति का संकेत भी है जो आने वाले समय में उन्हें और अधिक मजबूती से उभारेगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKASHI

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!