Ravindra Negi delhi election result : दिल्ली पटपड़गंज सीट पर भाजपा की जीत, रविंद्र नेगी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को दी करारी शिकस्त….
Ravindra Negi delhi election result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज शनिवार को घोषित हो रहे हैं जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। दरअसल चुनाव परिणाम में सबसे ज्यादा नजरे पट पड़गंज सीट पर लगी हुई थी जिसके नतीजे घोषित हो चुके हैं। दरअसल इस सीट पर मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले व भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र नेगी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा (ओझा सर) को करारी शिकस्त देकर इस सीट पर शानदार जीत हासिल कर अपना कब्जा जमा लिया है। बताया जा रहा है कि रविंद्र नेगी को कुल 74060 वोट मिले है जबकि अवध ओझा को 45,988 वोट मिले जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पहुंचकर केजरीवाल बोले दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री दी है यहां 300 यूनिट देंगे
Ravindra Negi almora uttarakhand Ojha Sir delhi election result बता दें मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के जैंती क्षेत्र के रहने वाले रविंद्र नेगी ने दिल्ली की हॉट सीट पर ( भाजपा) की ओर से चुनाव लड़कर पटपड़गंज मे आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को हराकर शानदार जीत हासिल की है । दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करावल नगर इलाके में एक रैली के दौरान मंच पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र नेगी के पैर छुए थे वो भी एक बार नहीं बल्कि तीन बार। इसके बाद मंच पर जब रविंद्र नेगी के नाम की घोषणा हुई तो उन्होंने नरेंद्र मोदी के पैर छुए थे । इसके बदले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पैर छुए थे। इस दौरान सभी नेता यह पूरा घटनाक्रम देखकर दंग रह गए थे। इससे पहले रविंद्र नेगी दिल्ली नगर निगम के सदस्य भी रह चुके हैं जो विनोद नगर वार्ड से पार्षद के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बताते चले विनोद नगर वार्ड पटपड़गंज विधानसभा सीट के ही अंतर्गत आता है और रविंद्र नेगी इस इलाके के चर्चित लोगों में से एक माने जाते हैं जिन्होंने पिछली बार इसी सीट से चुनाव लड़कर मनीष सिसोदिया को टक्कर दी थी और इस बार अवध ओझा को परास्त कर जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand panchayat Election 2025 Date उत्तराखंड पंचायत चुनाव अपडेट