Mansa Gayatri Rawat almora :अल्मोड़ा की मनसा रावत और गायत्री ने जीता युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब, स्वर्ण पदक किया अपने नाम….
Mansa Gayatri Rawat almora :उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले की मनसा रावत और गायत्री रावत दो सगी बहनों से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने युगांडा में आयोजित हुई इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है।
यह भी पढ़िए:नैनीताल के भूपेंद्र चिलवाल ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा असिस्टेंट कमांडेंट बनकर बढ़ाया मान
Mansa Gayatri Rawat Badminton Tournament बता दें अल्मोड़ा जिले की मनसा रावत और गायत्री रावत दो सगी बहनों की जोड़ी ने युगांडा में आयोजित हुई डब्लडब्लूएफ इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में धमाल मचाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। दरअसल उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि 26 से 29 सितंबर तक युगांडा के कंपाला में आयोजित हुई इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल में मनसा और गायत्री रावत की जोड़ी ने युगांडा की ट्रेसी नालू वूजा और फादिल्लाह शामिका मोहम्मद रफी की जोड़ी को 21-5, 21-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मनसा और गायत्री की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताते चलें इससे पहले भी बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोनों बहने कई सारे खिताब अपने नाम कर चुकी है।