Connect with us
Republic Day parade Rajpath 2025 lohaghat degree College ncc cadets

उत्तराखण्ड

चंपावत: लोहाघाट महाविद्यालय के एनसीसी के तीन कैडेट्स का राजपथ पैरेड के लिए चयन

Republic Day parade Rajpath 2025:  लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के NCC के तीन कैडेट्स का राजपथ परेड के लिए हुआ चयन……

Republic Day parade Rajpath 2025:  उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी के तीन कैडेट्स का चयन राजपथ परेड के लिए हुआ है जिसके चलते ये कैडेट्स आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित होने वाली राजपथ परेड में प्रतिभाग करते हुए नजर आने वाले हैं। तीनों कैडेट्स की इस विशेष उपलब्धि पर महाविद्यालय परिसर मे खुशी का महौल है।

बता दें कि जिले के लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी इकाई के तीन कैडेट्स का चयन आगामी 26 जनवरी को होने वाली राजपथ परेड के लिए हुआ है जो महाविद्यालय के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल इस परेड मे गुमदेश की निवासी योगिता प्रथोली पुत्री भगत सिंह जाख, लोहाघाट के बिशुंग निवासी अंकित फर्त्याल पुत्र महेंद्र सिंह समेत खटीमा के दीपांशु जोशी पुत्र भुवन जोशी दिल्ली में आयोजित राजपथ परेड में नजर आने वाले हैं। बताते चलें ये तीनों छात्र वर्तमान में लोहाघाट महाविद्यालय में अध्यनरत है। लेफ्टिनेंट डॉक्टर कमलेश शक्टा ने बताया कि तीनों कैडेट्स इस समय दिल्ली पहुंच चुके हैं जो एक महीने के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत राजपथ और अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए नजर आने वाले हैं। तीनों कैडेट्स की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!