Haridwar property fraud today: प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड सैनिक के साथ 2.29 करोड़ की धोखाधड़ी ..
retired soldier property land fraud case haridwar latest news today.: उत्तराखंड में जमीन दिलाने के नाम पर आए दिन लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे लोगों को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लग चुका है बावजूद इसके लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर रिटायर्ड सैनिक के साथ प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर 2. 99 करोड रुपए की धोखाधड़ी हुई है। वही इस पूरे प्रकरण में चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है जिसकी जांच पड़ताल जारी है ।
यह भी पढ़े :Almora cyber fraud: अल्मोड़ा व्हाट्सएप पर आई अनजान कॉल से बुजुर्ग को लगा 7 लाख का चूना
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के ऋषिकेश के गुमानीवाला देवेंद्र विहार कॉलोनी के निवासी मनवीर सिंह सेना से रिटायर्ड अधिकारी है जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद पतंजलि योगपीठ में मार्च 2020 तक अपनी सेवाएं दी है। दरअसल इस बीच मनवीर सिंह का आना-जाना पतंजलि फूड पार्क पदार्था हरिद्वार जिले के पथरी में होता रहता था। वहीं वर्ष 2020 में उनकी मुलाकात अरुण राणा कैलाश चंद्र वर्मा निवासी घोडबंदर महाराष्ट्र हाल रावेकिया हुदेवन हरनी बड़ोदरा सिद्धार्थ नगर गुजरात, विजय दीक्षित निवासी लाजपत नगर डिफेंस काॅलोनी साऊथ दिल्ली, बालमुकन्द प्रसादी पासवान से हुई थी।
पैसे पूरे देने के बाद भी नही मिली प्रॉपर्टी
इस दौरान सभी ने उन्हें दिल्ली के गौतम नगर स्थित सात मंजिला बिल्डिंग दिखाकर बताया कि यह प्रॉपर्टी 26 करोड रुपए की कमर्शियल प्रॉपर्टी है जिसमें निवेश कर अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है। इतना ही नहीं बल्कि सभी की बातों में आकर मनवीर सिंह को विश्वास हो गया और उन्होंने एक लाख का बयाना तक दे दिया फिर किस्तों में रकम बढ़ती गई और अलग-अलग तिथियों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और नकद के जरिए मनवीर ने करीब 2.99 करोड रुपए दे दिए लेकिन रुपए जमा होने के बाद भी उन्हें कोई प्रॉपर्टी दी ही नहीं गई और ना ही रुपए वापस लौटाये गए ।
आरोपियों ने खुद को बताया बदमाश
जब मनवीर ने अपने रुपए वापस मांगे तो प्रॉपर्टी दिलवाने वालों ने खुद को दिल्ली और मुंबई का बदमाश बताते हुए धमकाया। मनवीर ने आरोप लगाया है कि चारों ने कुछ फर्जी एग्रीमेंट और रसीदें भी तैयार की थी। वही कैलाश चंद्र वर्मा के परिजनों ने मनवीर को फोन पर बताया कि उनकी मौत हो चुकी है। मनवीर ने पुलिस को तहरीर देते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।