RIMC DEHRADUN ADMISSION: देहरादून रिम्स में एडमिशन प्रक्रिया हेतु फॉर्म निकले अंतिम तिथि से पहले कर ले जल्द आवेदन
यदि आप भी अपने बच्चे को सेना में अफसर बनाने के लिए किसी प्रशिक्षण केंद्र की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां अब देहरादून के RIMC (Rashtriya Indian Millitary College) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य अकादमी में जल्द ही आवेदन करने हेतु आप www.rimc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि RIMC देहरादून मे आठवीं कक्षा में प्रवेश हेतु फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2022 है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा की तिथि 4 जून 2022 है। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य अकादमी में प्रवेश हेतु लड़के तथा लड़कियां दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।(RIMC Dehradun Admission)
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेजRIMC मे प्रवेश परीक्षा के फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकते हैं इसके लिए सामान्य वर्ग हेतु फीस 600 रूपये तथा एससी एसटी वर्ग के लिए 555 रुपए तय की गई है। अगर बात करें योग्यता की तो कक्षा में प्रवेश हेतु 1 जनवरी 2023 तक विद्यार्थी ने 7वी कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो या 7वी कक्षा का छात्र हो। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को आठवीं कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। बताते चलें कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी की उम्र 1 जनवरी 2023 तक साढे 11 वर्ष से कम तथा 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं इसके साथ ही आवेदन करने वाले विद्यार्थी उत्तराखंड के निवासी होने चाहिए तथा उनके पास उत्तराखंड का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। RIMC से प्राप्त आवेदन पत्र ही स्वीकार किए जाएंगे।