Rishikesh Gangotri highway accident : ऋषिकेश से गंगोत्री जा रहे कावड़ियों का ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 3 की गई जिंदगी..
Rishikesh Gangotri highway accident : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर कावड़ियों को ले जा रहा ट्रक बीच रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके चलते कई यात्री घायल हुए हैं जबकि 3 यात्रियों की हादसे मे जिंदगी चली गई। बताते चलें अभी कावड़ यात्रा ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि उससे पहले ही हादसा घटित हो गया। वो तो गनीमत रही की ट्रक खाई में नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से करीब 18 – 20 कावड़ियों को लेकर आया ट्रक राजधानी देहरादून के ऋषिकेश से आज बुधवार को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में भंडारा लगाने के लिए जा रहा था । दरअसल कांवड़ियों के द्वारा गंगोत्री से गंगाजल लाया जाता जिसके लिए भंडारे की व्यवस्था करवाई जाती है । तभी टिहरी जिले के ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के पास पहुँचते ही ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर पलट गया। वो तो गनीमत रही की ट्रक ऊपर ही अटका हुआ था लेकिन ट्रक के पलटते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी।
हादसे मे 3 की गई जिंदगी (Rishikesh Gangotri highway accident)
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए SDRF की टीम के साथ रवाना हुई जहां पर उन्होंने ट्रक पलटने के कारण नीचे दबे सभी यात्रियों को बाहर निकाला जिनमे से 3 यात्रियों की मौत हो चुकी थी। वही हादसे मे घायल हुए 14 कावड़ियों को एंबुलेंस के जरिए नरेंद्र नगर के स्वास्थ्य केंद्र फकोट भेजा गया जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले हादसे मे पांच कावड़िये गंभीर रूप घायल हुए है जिन्हें ऋषिकेश के एम्स रेफर किया गया है।