Connect with us
Uttarakhand news: Rishikesh Gangotri highway truck accident in tehri Garhwal kawad yatri
Image : social media ( Rishikesh Gangotri highway accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Uttarakhand: ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा कावड़ यात्रियों का ट्रक पलटा 3 की गई जिंदगी…

Rishikesh Gangotri highway accident  : ऋषिकेश से गंगोत्री जा रहे कावड़ियों का ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 3 की गई जिंदगी..

Rishikesh Gangotri highway accident  :  उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर कावड़ियों को ले जा रहा ट्रक बीच रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके चलते कई यात्री घायल हुए हैं जबकि 3 यात्रियों की हादसे मे जिंदगी चली गई। बताते चलें अभी कावड़ यात्रा ठीक से शुरू भी नहीं हुई है कि उससे पहले ही हादसा घटित हो गया। वो तो गनीमत रही की ट्रक खाई में नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

यह भी पढ़े :बरात की गाड़ी ट्रक से टकराईं दूल्हा दुल्हन समेत 5 की चली गई जिंदगी jaipur marriage accident

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से करीब 18 – 20 कावड़ियों को लेकर आया ट्रक राजधानी देहरादून के ऋषिकेश से आज बुधवार को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में भंडारा लगाने के लिए जा रहा था । दरअसल कांवड़ियों के द्वारा गंगोत्री से गंगाजल लाया जाता  जिसके लिए भंडारे की व्यवस्था करवाई जाती है । तभी टिहरी जिले के ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के पास पहुँचते ही ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई की ओर पलट गया। वो तो गनीमत रही की ट्रक ऊपर ही अटका हुआ था लेकिन ट्रक के पलटते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी।

हादसे मे 3 की गई जिंदगी (Rishikesh Gangotri highway accident) 

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए SDRF की टीम के साथ रवाना हुई जहां पर उन्होंने ट्रक पलटने के कारण नीचे दबे सभी यात्रियों को बाहर निकाला जिनमे से 3 यात्रियों की मौत हो चुकी थी। वही हादसे मे घायल हुए 14 कावड़ियों को एंबुलेंस के जरिए नरेंद्र नगर के स्वास्थ्य केंद्र फकोट भेजा गया जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले हादसे मे पांच कावड़िये गंभीर रूप घायल हुए है जिन्हें ऋषिकेश के एम्स रेफर किया गया है।

मृतको की सूची 

1 . विक्की पुत्र महेंद्र 30 वर्ष

2. सुनील सैनी पुत्र मिल चंद

3 .संजय

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!