प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल परियोजना के निर्माण में लगी रेल विकास निगम ने इस परियोजना में 105 किलोमीटर सुरंग में से 41 किमी सुरंग बनाकर तैयार कर दी है ।जानकारी के लिए आपको बता दें कि 126 किलोमीटर लंबी रेल परियोजना में 105 किलोमीटर ट्रैक का निर्माण सुरंगों के अंदर होगा। जानकारी ये भी मिली है कि इस परियोजना की 17 सुरंगों में 11 सुरंग 6 किमी से अधिक लंबी है।यह सुरंग एनएटीएम तकनीक यानी की न्यू आस्ट्रियन टनलिंग मैथड के तहत बनाई जा रही हैं। 126 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के नौ पैकेज में सुरंगों के 80 प्रवेश द्वार होंगे। जिसमें आधे से अधिक तैैयार हो गए हैं। इस परियोजना के अंतर्गत पहले शिवपुरी से 82 के बीच 1.12 किलोमीटर सुरंग बन चुकी है। यह भी पढ़िए:देहरादून में जल्द दौड़ेगी मेट्रो इन जगहों पर बनेंगे रेलवे स्टेशन और बेहद खास होगा रूट प्लान