Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Rishikesh karnaprayag railway project Gaucher
Image: Rishikesh karnaprayag railway project

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश

Rishikesh-Karnprayag Railway: ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेलवे की गौचर में सुरंग आर पार

Rishikesh-Karnprayag Railway Project Gauchar : ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना ने हासिल की एक और विशेष उपलब्धि, गौचर में सुरंग हुई आर पार…

Rishikesh-Karnprayag Railway Project Gaucher:  उत्तराखंड मे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रही है जिसके कारण इस परियोजना में आए दिन नई- नई सफलताएं हासिल हो रही है। इसी बीच चमोली जिले के गौचर मे एक सुरंग का निर्माण पूरा हो चुका है जिससे सुरंग आर पार हो गई है। दरअसल इस परियोजना का उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है जिससे राज्य के विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़िए:Uttarakhand: हायर एजुकेशन हब बनेगा देहरादून 900 बीघा जमीन पर तैयार होगी एजुकेशन सिटी

बता दें ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है जिसके चलते आए दिन नई-नई सफलताएं हासिल हो रही है। इसी बीच रेलवे परियोजना पैकेज 8 में सुरंग 15 की सफलता के साथ मील के पत्थर पर पहुंच चुकी है। दरअसल यह महत्वपूर्ण उपलब्धि रेल विकास निगम लिमिटेड के तहत कार्यरत मेगा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और इटाल्फेर-लोम्बार्डी जेवी के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई है। बताते चलें सुरंग- 15 की लम्बाई 7055 मीटर है जो ऋषिकेश कर्ण प्रयाग रेलवे मार्ग का एक महत्वपूर्ण घटक है और यह खंड पूरा करना भौगोलिक की दृष्टि से बड़ी चुनौती मानी जा रही थी जिस टीम ने गौचर नाले पर शून्य ओवर बर्डन से लेकर गौचर शहर के आवासीय क्षेत्र के नीचे से गुजरने तक की सभी चुनौतियों को पार कर लिया है। वहीं MT-05 और MT-06 के बीच कुल 2700 मीटर की ड्राइव लंबाई पूरी होने के बाद सफलता मिली है। एमटी-05 के लिए 2130 मीटर की दूरी तय करने का अभियान 6 जनवरी 2022 को शुरू हुआ था जबकि एमटी-06 के लिए 570 मीटर की दूरी तय करने का अभियान 6 जून 2022 को शुरू हुआ। कुल अभियान 1008 दिनों में पूरा हुआ, जो जमीनी स्तर पर टीमों के समन्वित प्रयासों को दर्शाता है। एक सफलता में परियोजना की प्रमुख टीमों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top