Rishikesh School Holiday: कावड़ की भीड़ के चलते हर ऋषिकेश के स्कूल रहेंगे,2 अगस्त तक बंद
Rishikesh School Holiday गौरतलब हो कि सावन की शुरुआत के साथ ही 22 जुलाई से कावड़ मेला भी शुरू हो गया है जिसके चलते भारी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ हरिद्वार हर की पैड़ी पर जल लेने के लिए पहुंच रहे है। इसके साथ ही 2 अगस्त को शिवरात्रि का त्यौहार भी मनाया जाएगा जिसके चलते जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कांवड़िए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं जिसके चलते वाहनों के रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं कांवड़ियों की भारी भीड़ के कारण स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए डीएम ने 30 जुलाई से 2 अगस्त तक शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलो को बंद करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड के इन क्षेत्रों में बंद रहेंगे विद्यालय अवकाश घोषित..
Rishikesh News Today आपको बता दें कि 2 अगस्त को शिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा जिसके चलते भारी संख्या में कावड़ यात्री ऋषिकेश पहुंचेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए एवं बच्चों को असुविधा से बचाने के लिए डीएम सोनिका ने ऋषिकेश के शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों को 1 एवं 2 अगस्त तक बंद करने के आदेश पहले ही जारी कर दिए थे। अब ऋषिकेश के एसडीएम कुमकुम जोशी ने आदेश जारी कर शहर के हरिपुरकलां, रायवाला, प्रतीक नगर, नेपाली फार्म एवं श्यामापुर में संचालित 12वीं कक्षा तक के उन विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 एवं 31 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है जो कांवड़ यात्रियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हैं या इन विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचने के लिए इस राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरना पड़ता है।