Rituraj Kandpal JE DDA: अल्मोड़ा के ऋतुराज कांडपाल दिल्ली विकास प्राधिकरण में जूनियर इंजीनियर के पद पर हुए चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान…..
Rituraj Kandpal JE DDA: उत्तराखंड के प्रतिभाशाली होनहार युवा शिक्षा , राजनीति, खेल, विज्ञान के क्षेत्र में आए दिन नई-नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि वह विज्ञान और तकनीकी जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर आए दिन सफलता के झंडे गाढ़ रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के ऋतुराज कांडपाल से रूबरू करवाने वाले हैं जो दिल्ली विकास प्राधिकरण में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित हुए हैं।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ की गंगा रावत ने अंटार्कटिका में खोजी कवक की नई प्रजाति, बढ़ाया देश प्रदेश का मान
Rituraj Kandpal JE Almora बता दें मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के धौलछीना के बड़गल गांव के बाडे़छीना के निवासी ऋतुराज कांडपाल दिल्ली विकास प्राधिकरण में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित हुए हैं जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल ऋतुराज बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं जिन्होंने दो बार गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा वर्तमान में वह NIT प्रयागराज से एमटैक कर रहे हैं। ऋतुराज का परिवार वर्तमान में अल्मोड़ा के जाखनदेवी मोहल्ले में रहता है। ऋतुराज के पिता हेमचंद्र कांडपाल वर्तमान में सहायक खंड विकास अधिकारी गदरपुर के पद पर तैनात है जबकि ऋतुराज की माता गृहणी है। ऋतुराज की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की गुंजन बिष्ट ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा देश में पहली रैंक हासिल कर बनी अधिकारी