उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बोल्डर की चपेट में आया वाहन छः यात्रियों की मौत
बरसात के मौसम में जहां देवभूमि उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र दैवीय आपदा के डर से सहमे हुए रहते हैं वहीं इस मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलती हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में तो सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगभग दोगुनी-तिगुनी हो जाती है। कभी भूस्खलन, कभी पहाड़ दरकने तो कभी सड़क के बहुत जाने से होने वाली ये दर्दनाक सड़क दुर्घटनाएं न जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुकी है। आज फिर राज्य के टिहरी जिले के देवप्रयाग से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है जहां एक टैंपो ट्रेवलर पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे वाहन में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरा एक टैंपो ट्रैवलर वाहन संख्या पीबी01ए7524 चंडीगढ़ (मोहाली) से हेमकुंड को जा रहा था। जैसे ही टैम्पो ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तीन धारा के पास पहुंचा, तो अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे और करीब ढाई बजे के आसपास पहाड़ी से एक बोल्डर वाहन के ऊपर गिर गया, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। अचानक हुए इस हादसे से दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के समय वाहन में दस लोग सवार थे जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं बचाव राहत दल की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां एक घायल यात्री ने भी दम तोड दिया। अभी तक किसी भी यात्री की शिनाख्त नहीं हो पायी है तथा सभी घायलों की हालत भी नाजुक बताई गई है।