
राज्य में अब ऐसा कोई दिन देखने को नहीं मिलता जिस दिन दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं की खबर ना सुनाई देती हों। अभी एक हादसे की खबर जेहन में अच्छे से उतरी भी नहीं होती है कि तभी अचानक दूसरे हादसे की खबर सुनकर दिल दहल जाता है। ऐसे ही एक सड़क दुर्घटना की खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है जहां आज सुबह एक कार के अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई जबकि कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को खाई से बाहर निकालकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई गई है। बताया गया है कि कार में सवार तीनों लोग माता-पिता एवं पुत्र थे। हादसे का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि में कार्यरत शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी राजेश शर्मा अपनी पत्नी आरती व पुत्र उत्तम के साथ दीपावली की छुट्टी में अपनी टाटा नेक्सन कार वाहन संख्या यूके-09-बी-5259 से आज सुबह घर को जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार गुमखाल और सतपुली के बीच स्थित बेरगांव के पास पहुंची तो कुल्हाड़ बैंड के पास करीब साढ़े नौ बजे के आसपास एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क से 150 मीटर नीचे गहरी खाई में समां गई। जिससे कार में सवार उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला एवं घायलों को कोटद्वार के बेस अस्पताल में पहुंचाया जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बताई गई है। मृतका की पहचान शाहजहांपुर निवासी आरती शर्मा पत्नी राकेश शर्मा के रूप में की गई है। घटना से राजेश के घर में कोहराम मचा हुआ है।