Uttarkashi road accident news: उत्तरकाशी के पुरोला मे चलती कार के ऊपर चीड़ का पेड़ गिरने से 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, एक गम्भीर रूप से घायल………..
Uttarkashi road accident news: उत्तराखंड मे इन दिनों दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। कभी यात्रियों से भरी बस दुर्घटना का शिकार हो रही है तो कभी तेज आंधी तूफान के चलते वाहन के ऊपर पेड़ गिरने से हादसों ने अपना कहर बरपा रखा है। ऐसी ही एक दर्दनाक हादसे खबर उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के पुरोला मोटर मार्ग से सामने आ रही है जहाँ पर तेज आंधी तूफान के चलने से एक चीड़ का पेड़ चलती कार के ऊपर जा गिरा जिसमें एक 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ है।यह भी पढ़ें- खटीमा: रिटायर सूबेदार की ट्रेन की चपेट में आने से गई जिंदगी परिजनों में मचा कोहराम
uttarakhand car accident today मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के पुरोला मोरी मोटर मार्ग पर बीते गुरुवार की शाम सवा तीन बजे करीब कार मे सवार होकर आजाद पैन्यूली व विकास जोशी मोरी से पुरोला की ओर जा रहे थे तभी इस दौरान डेरिका से एक किलोमीटर आगे अचानक तेज आंधी तूफान चलने लगा जिससे चीड़ का एक भारी भरकम पेड़ उनकी कार के ऊपर जा गिरा। जिसके चलते कार मे सवार 26 वर्षीय आजाद पुत्र संजय पैन्यूली निवासी ग्राम डेरी पुरोला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में कार चालक 29 वर्षीय विकास जोशी पुत्र कुशला प्रसाद गम्भीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने विकास जोशी को आपातकालीन 108 सेवा के वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय पुरोला पहुंचाया जिसके पश्चात युवक को देहरादून के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: काफल लेकर लौट रहे 21 वर्षीय युवक ने भी उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम…