Uttarakashi forest ranger accident: दर्दनाक सड़क हादसे में वन रेंजर की मौके पर ही मौत, वन विभाग में दौड़ी शोक की लहर…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सुनाईं देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां वन विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया है। जिससे वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि वाहन में सवार दो अन्य दरोगा भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से जहां मृतक रेंजर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे वन विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Uttarakashi forest ranger accident)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भयावह सड़क हादसा संगमचट्टी के पास हुआ है। मृतक रेंजर की पहचान शंकरानन्द भट्ट के रूप में हुई है बताया गया है कि वे बाड़ाहाट वन प्रभाग में तैनात थे। जबकि घायलो में हर्ष मणिनाथ और लाल सिंह महर शामिल है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक वन क्षेत्राधिकारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों दरोगा की नाज़ुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मृतक वन क्षेत्राधिकारी शंकर आनंद भट्ट 2018 बेच के रेंजर थे मृतक वन क्षेत्राधिकारी की पत्नी भी वन क्षेत्राधिकारी के पद पर टिहरी डैम वन प्रभाग में तैनात हैं। उनकी दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी।
(Uttarakashi forest ranger accident)