Haldwani Ramnagar Highway Road: भारी बारिश के चलते हल्द्वानी रामनगर स्टेट हाईवे फिर हुआ बाधित, यात्रियों की बढ़ी समस्याएं..
Haldwani Ramnagar Highway Road: गौरतलब हो कि इन दिनों गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक के कुछ इलाकों में भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। वहीं कई मार्ग भी लगातार अवरुद्ध हो रहे है जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच भारी बारिश के चलते हल्द्वानी रामनगर स्टेट मार्ग कालाढूंगी के चकलुवा के पास एक बार फिर से सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण मार्ग बाधित हो गया है।
Haldwani Ramnagar Highway News बता दें बीते दिनों नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हुई बारिश से आरसीसी पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी इसके बाद हल्द्वानी रामनगर मार्ग बंद हो गया था जिसे पीडब्ल्यूडी ने करीब 15 लाख का बजट खर्चकर पुनर्निर्माण करवाया था जो 18 जुलाई को खोल दिया था लेकिन एक बार फिर से बारिश ने इस पुलिया और सड़क को अपनी चपेट में ले लिया है जिसके चलते सड़क बाधित हो गई है। वहीं अब लोगों को रामनगर हल्द्वानी से आने जाने के लिए बाजपुर के रास्ते को अपनाना पड़ेगा। मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।