Uttarakhand kedarnath yamunotri highway road : बाबा केदारनाथ और मां यमुना के दर्शन करने की राह होगी आसान, सड़क चौड़ीकरण को लेकर हाई पावर कमेटी ने दी अनुमति…
Uttarakhand kedarnath yamunotri highway road: गौरतलब हो कि चारधाम यात्रा पर देश-विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में उत्तराखंड पहुंचते हैं जिसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढ़ने के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। खासकर केदारनाथ धाम मार्ग के अगस्तयमुनि से फाटा तक और यमुनोत्री धाम मार्ग पर पालीगाड़ से जानकीचट्टी तक काफी जाम लगता है क्योंकि यह सड़क सिंगल लेन है लेकिन अब केदारनाथ और यमुनोत्री धाम जाने की राह आसान होने वाली है। दरअसल यहां पर सड़क के चौड़ीकरण के लिए हरी झंडी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे का होगा चौड़ीकरण हाईवे बनेगी डबल लेन सफर होगा बेहद आसान
kedarnath yamunotri dham road बता दें उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे श्रद्धालुओं की संख्या और उनकी आस्था को देखते हुए चार धाम यात्रा मार्ग को पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर किया गया है लेकिन केदारनाथ धाम मार्ग के अगस्त्यमुनि से फाटा कुंड बाईपास तक 13 किलोमीटर की सड़क सिंगल लेन है ठीक इसी तरह यमुनोत्री धाम मार्ग के पालीगाड से जानकी चट्टी तक 23 किलोमीटर की सड़क भी सिंगल लेन है जिसके चलते कई बार जाम की वजह से यातायात प्रभावित होता है लेकिन अब इन दोनों धामों की सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। जिनकी चौड़ाई करीब 7 मीटर तक बढ़ाई जा सकती है इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी ने चौड़ाई बढ़ाने की अनुमति दे दी है। अब जल्द ही मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दरअसल सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ के काटने पर करीब 5 साल पहले रोक लग गई थी जिसके चलते मार्गो का चौड़ीकरण नहीं हो पाया था लेकिन अब प्रशासन ने इस कार्य को लेकर हरी झंडी दे दी है।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर: उडियारी बैंड से कांडा के बीच बनेगी डबल लेन सड़क 348.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति