Uttarakhand Roadways assistant general manager corruption: काशीपुर में रोडवेज सहायक महाप्रबंधक को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, 9 हजार की रिश्वत की थी मांग..
Uttarakhand Roadways assistant general manager corruption: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे रिश्वतखोर और घूसखोर अधिकारियों पर विजिलेंस की टीम की ताबड़तोड़ करवाई जारी है। यहां पर कई सारे अधिकारियों को लोगों से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। इसी बीच उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अधिशासी अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार घर से भी 23.97 लाख कैश बरामद
Uttarakhand Roadways ARM corruption bribe बता दें उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनिल सैनी को विजिलेंस की टीम ने 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। दरअसल शिकायतकर्ता मनीष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक ने उनकी अनुबंधित बसों को रूटो का निर्धारण कर सही समय पर चलाने के एवज में रिश्वत की मांग करते थे। इतना ही नहीं बल्कि रिश्वत न देने पर अनेक बहाने बनाकर उनकी बसो का संचालन तक नहीं होने देते थे और चालाक नहीं है कहकर गाड़ियों को खड़ा कर देते थे। इसके अलावा कभी परिचालक को रास्ते से ही वापस बुला लेते थे। जब सहायक महाप्रबंधक अनिल सैनी ने ज्यादा परेशान कर दिया तो परिचालक ने वाहन की कंडीशन को ठीक बताते हुए उन्हें पत्र दिया जिसे अनिल सैनी ने फाड़ दिया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व सीएम रावत के बयान से हुआ बवाल कहा उत्तराखंड में हो रहीं रिश्वतखोरी देखें वीडियो
uttarakhand roadways corruption news इस संबंध में मनीष अग्रवाल ने बताया कि अनिल सैनी द्वारा उनसे ₹9000 की रिश्वत मांगी गई जिससे तंग आकर उन्होंने विजिलेंस की टीम को इसकी शिकायत की थी इसके बाद शिकायत पर विजिलेंस टीम ने सहायक महाप्रबंधक को रंगे हाथों पकड़ा है। वहीं सहायक महाप्रबंधक के घर की भी तलाशी ली जा रही है। मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।