Uttarakhand roadways BS6 buses दिल्ली रूट पर चलेंगी सात बीएस 6 मॉडल की बसे, नई बस मे सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य कई सुविधाएं है उपलब्ध
Uttarakhand Roadways BS6 model buses: उत्तराखंड परिवहन निगम ने दिवाली से पहले यात्रियों को बेहतरीन तोहफा दिया है जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा दिल्ली रूट पर भी bs – 6 मॉडल की नई बसें चलाई जाएंगी जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। दरअसल इन बसों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा समेत बेहतर इंजन तकनीक और प्रदूषण नियंत्रित करने के इंजन का उपयोग किया गया है। इसके अलावा इन बसों में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट समेत जीपीएस जैसी अनेक सुविधाएं उपलब्ध है। जिससे यात्रियों को यात्रा करने में बेहद आनंद का अनुभव होने वाला है।
यह भी पढ़िए: हल्द्वानी: दिवाली में पहाड़ों की ओर नहीं मिल रही गाड़ी यात्री परेशान टैक्सी चालकों की बल्ले बल्ले
बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए दिवाली से पहले एक खास तोहफा दिया है जिसके चलते राज्य के बेडे मे बीएस 6 मॉडल की नई बसे बीते सोमवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर पहुंच गई है। दरअसल ये सभी बसें दिल्ली रूट पर चलने वाली है जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक सीट तो लगाई ही गई है लेकिन इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे पैनिक बटन जीपीएस जैसी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। बताते चलें दिल्ली में इसी साल 21 दिसंबर से bs4 मॉडल की बसें प्रतिबंध हो जाएंगी और इसी वजह से उत्तराखंड परिवहन निगम ने bs6 मॉडल की 130 नई बसे खरीदी है। जिसमें से हल्द्वानी डिपो को दो और काठगोदाम गोदाम को 5 बसे मिली है। जिनका संचालन पर्वतीय क्षेत्र से दिल्ली रूट पर होगा। बताया जा रहा है कि पूरी बस मेटल से बनी हुई है जिसमे फाइबर का प्रयोग नहीं किया गया है और जीपीएस होने के कारण बसो की देहरादून से लाइव ट्रैकिंग भी हो सकेगी अगर कोई बस से रूट से अलग जाती है तो देहरादून कंट्रोल रूम में अलार्म बजना शुरू हो जाएगा। वर्तमान में रोडवेज की बसों में 34 सीट होती है लेकिन इन नई बसों में 38 सीट हैं जिससे अधिक यात्री बस से यात्रा का लुफ्त उठा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वर्तमान में जो bs-4 मॉडल की बसें दिल्ली रूट पर चल रही है बाद में उन्हें उत्तराखंड के रामनगर ,देहरादून अल्मोड़ा ,हरिद्वार, ऋषिकेश आदि जगहों पर चलाया जाएगा।