Ramnagar roadways bus accident : सड़क पर पलटी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, मची चीख पुकार…
Tanda Ramnagar roadways bus accident latest news today nainital : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जिसके चलते इन हादसो में अभी तक कई सारे लोग अपनी जिंदगी गवा चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर आ रही है नैनीताल जिले से जहां पर रोडवेज बस सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं। बताते चले हादसे के दौरान बस में बच्चे भी सवार थे जिनमे 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़े :Pithoragarh accident: हरेला मनाने गांव जा रहा था फौजी का परिवार, बेटी की गई जिंदगी पत्नी गंभीर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के खताडी के निवासी अथर और उनकी पत्नी मेहताब अपनी कार संख्या (UK07AAH -3969) मे सवार होकर बीते गुरुवार की देर रात काशीपुर से रामनगर की ओर जा रहे थे। इस बीच जैसे ही उनकी कार पीरुमदारा चौराहे से दो किलोमीटर आगे रामनगर टांडा क्षेत्र में पहुंची तो देहरादून जा रही काठगोदाम डिपो की बस संख्या ( uk -07PA -3158 ) के सामने अचानक से आने के कारण बस चालक ने उसे बचाने के प्रयास में नेशनल हाईवे 309 पर अपना संतुलन खो दिया और बस बिजली के पोल से टकराकर सड़क पर पलट गई वही बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे मे कई लोग घायल
बताते चले हादसे के दौरान बस में कुल 16 यात्री सवार थे जिनमें से 12 लोग घायल हुए हैं जिनमे दो बच्चों की गंभीर स्थिति बताई जा रही है। जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगो ने घटित होता देखा तो वह तुरंत घटनास्थल पर घायल यात्रियों की मदद करने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने तुरंत बस के शीशे तोड़ते हुए बारी-बारी से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला तथा घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के जरिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय भर्ती करवाया जहां पर दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस प्रशासन को दे दी थी इसके बाद पुलिस की टीम स्थिति का मुआयना लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंची वहीं बस को हाईवे से हटवा कर यातायात सामान्य करवाया गया। संभागीय परिवहन अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं वहीं पुलिस का कहना है कि यदि चालक की लापरवाही बस की तकनीकी खराब पाई जाती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। हादसे में कार सवार दंपति को भी सिर ,हाथ मे चोटे आई थी जिन्हें रामनगर अस्पताल भर्ती किया गया था।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।