Connect with us
Uttarakhand roadways diwali incentive
सांकेतिक फोटो Uttarakhand roadways diwali incentive

UTTARAKHAND ROADWAYS

Uttarakhand: दिवाली पर रोडवेज कर्मचारियों पर होगी धन वर्षा, मिलेगी प्रोत्साहन राशि

Uttarakhand roadways diwali incentive: दिवाली पर बस चलाने वाले रोडवेज कर्मचारियों पर बरसेगा धन, प्रोत्साहन के तौर पर मिलेगी धनराशि…

Uttarakhand roadways diwali incentive : उत्तराखंड रोडवेज ने दिवाली के अवसर पर अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहन के तौर पर धनराशि देने की योजना बनाई है जिसके तहत दिवाली के दिन बस सेवा प्रदान करने वाले रोडवेज कर्मचारियों को विशेष धनराशि प्रदान की जाएगी। दरअसल यह कदम उन कर्मचारियों का सम्मान और हौसला बढ़ाने के लिए उठाया गया है जो त्यौहार के समय अपने कर्तव्य का पालन करते हैं। बताते चले इसका लाभ परिवहन निगम के चालक परिचालक समेत अन्य गई कर्मियों को मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा वेतन पेंशन, शासन ने जारी किए आदेश

रोडवेज प्रबंधन ने की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा, 1000 से 1500 रूपए तक मिलेगी धनराशि:-Uttarakhand roadways diwali news

बता दें उत्तराखंड मे दिवाली पर बस चलाने वाले रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन निगम की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक एक दिन की छुट्टी के साथ 10 दिन ड्यूटी करने वालों को ₹1500 प्रोत्साहन के तौर पर प्रदान की जाएगी। इसके लिए महा प्रबंधक संचालन सीपी कपूर की ओर से कहा गया है कि परिवहन निगम के चालक परिचालक, तकनीकी कार्मिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो केवल मैदानी मार्ग पर 250 किलोमीटर तथा मैदानी पर्वतीय मिश्रित मार्गों पर 200 किलोमीटर समेत पर्वतीय मार्गों पर 180 किलोमीटर प्रतिदिन बस संचालन करने वालों को प्रोत्साहन धनराशि का लाभ दिया जाएगा। इस अवधि में जो कर्मचारी कार्यशालाओं में 10 दिन की ड्यूटी करेंगे उन्हें ₹1000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी जबकि आउटसोर्स कर्मचारियों को भी ₹1000 मिलेंगे। वहीं डिपो के संचालन में सीधे तौर पर जुड़े डीजल बैग चेकिंग कैशियर, समयपाल को भी एक हजार की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, निजी बसों के परमिट पर फिलहाल रोक

Uttarakhand roadways bus news बताते चले मुख्य तिथियों 31 अक्टूबर 1, 2, एवं 3 नवंबर को चार दिनों में मैदानी मार्गों पर 1850 किमी, मिश्रित मार्ग पर 1400 किमी और पर्वतीय मार्गों पर 1000 किमी का जिन चालकों, परिचालकों ने संचालन किया, उन्हें 1500 रुपये अतिरिक्त राशि भी मिलेगी। इस अवधि में आईएसबीटी देहरादून में संचालन कार्य मे लगे चार उपनल कार्मिकों के संचालन उपयोगिता को देखते हुए परिवहन निगम 10 दिन की ड्यूटी करने पर एक ₹1000 देगा। जबकि उच्चतम आय हासिल करने वाले तीन डिपो के सहायक महाप्रबंधकों और उपाधिकारियों को भी नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: हल्द्वानी के इन छह रूटों पर दौड़ेगी सिटी बस, जाम से मिलेगा निजात….

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!