Haldwani lohaghat Reetha Sahib bus: उत्तराखण्ड रोडवेज ने फिर शुरू कर दिया है हल्द्वानी-लोहाघाट-रीठा साहिब बस सेवा का संचालन, हल्द्वानी से सुबह 5:30 बजे रवाना हो रही है यह बस..
कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए उत्तराखंड रोडवेज की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक हल्द्वानी से लोहाघाट, रीठा साहिब जाने वाले यात्रियों को अब वाहनों के लिए होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जी हां… उत्तराखण्ड रोडवेज के हल्द्वानी डिपो ने लोहाघाट-रीठा साहिब के लिए संचालित होने वाली बस सेवा को एक बार फिर शुरू कर दिया है। बता दें कि हल्द्वानी डिपो द्वारा यह बस कोरोना काल से बंद कर दी गई थी। जिससे न केवल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था बल्कि अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उन्हें अनेक बार कई वाहनों को बदलना भी पड़ रहा था। इतना ही नहीं उन्हें रोडवेज के किराए से काफी अधिक किराया भी चुकाना पड़ रहा था।
(Haldwani lohaghat Reetha Sahib bus)यह भी पढ़ें- उत्तराखंड :10 साल से बंद हल्द्वानी से बसुलिसेरा- कुंवाली केमू बस सेवा आज से हुई चालू
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज के हल्द्वानी डिपो में ने लोहाघाट-रीठासाहिब के लिए बस का संचालन पुनः शुरू कर दिया है। बताया गया है कि हल्द्वानी से यह बस सुबह 5:30 बजे लोहाघाट-रीठा साहिब के लिए रवाना हो रही है। तथा यात्रियों को लोहाघाट-रीठासाहिब पहुंचाने के पश्चात बस का रात्रि स्टाप रीठासाहिब निर्धारित किया गया है, जहां से दूसरे दिन यह बस सुबह 6:30 बजे लोहाघाट-हल्द्वानी के लिए रवाना हो रही है। इस बस सेवा के पुनः संचालित होने से न केवल यात्रियों का सफर कोरोना काल से पहले की तरह आसान हो रहा है बल्कि उन्हें बार-बार वाहन बदलने के झंझट से पूरी तरह छुटकारा मिलने के साथ ही किराए में भी अपेक्षाकृत अधिक बचत हो रही है।
(Haldwani lohaghat Reetha Sahib bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कृपया यात्री ध्यान दें! हरिद्वार से 1 से 5 जून तक चलने वाली 10 ट्रेनें रहेंगी निरस्त