Uttarakhand Roadways Pass: आदेश हुए जारी, रोडवेज बसों में मान्य होगा मोबाइल या डिजिलाकर में रखा हुआ पास या पहचान पत्र, अब इसे दिखाकर भी कर सकेंगे रोडवेज बसों में मुफ्त सफर….
उत्तराखण्ड रोडवेज बस यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खासतौर पर यह खबर रोडवेज के उन यात्रियों के लिए है जो जनकल्याणकारी योजना के तहत विभिन्न श्रेणी में मुफ्त यात्रा करते हैं। जी हां.. अब उत्तराखंड रोडवेज की बसों में यात्रियों द्वारा मोबाइल पर दिखाया गया पहचान-पत्र व पास भी मान्य होगा। सबसे खास बात तो यह है कि इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
(Uttarakhand Roadways Pass)
यह भी पढ़ें- Bull riding Rishikesh उत्तराखंड: सांड की सवारी करते युवक का VIDEO हुआ VIRAL धोना पड़ा नौकरी से हाथ
इस संबंध में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड रोडवेज की बसों में यात्रियों द्वारा मोबाइल या डिजीलाकर में दिखाए गए पहचान-पत्र व पास मुफ्त यात्रा के लिए मान्य होंगे। आपको बता दें कि जनकल्याणकारी योजना के तहत निगम की साधारण बसों में छात्राओं, 65 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागिरकों, 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं, राज्य आंदोलनकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, दिव्यांगजन, सैन्य पदक विजेताओं के साथ ही सांसद, पूर्व सांसद, विधायक व पूर्व विधायकों को अपने एक सहयोगी के साथ मुफ्त यात्रा का प्रविधान है।
(Uttarakhand Roadways Pass)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों को मिलेगा पका हुआ गर्म खाना, मेन्यू भी हुआ तय
इसमें छात्राओं को पास बनाना पड़ता है जबकि अन्य सभी लोगों को पहचान-पत्र के आधार पर मुफ्त यात्रा कराई जाती है। परिचालकों द्वारा ऐसे यात्रियों से पास या पहचान पत्र मांगा जाता है। परंतु कई बार यात्रियों के मोबाइल पर पास, पहचान पत्र दिखाएं जाने पर उनसे वास्तविक पहचान-पत्र मांगते हैं और मुफ्त यात्रा कराने से मना कर देते हैं। यात्रियों की इसी समस्या को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से अब यह आदेश जारी किया गया है।
(Uttarakhand Roadways Pass)