Uttarakhand Roadways Driver: 19 सवारियों की जान खतरे में डालकर उत्तराखंड रोडवेज के चालक ने नशे में धुत होकर कई किमी दौड़ाई बस, हुआ गिरफ्तार..
अपने कर्मचारियों के अजीबोगरीब कारनामों के कारण हमेशा चर्चाओं का हिस्सा बनने वाली उत्तराखण्ड रोडवेज के चालक परिचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण राज्य के बागेश्वर जिले से आ रही इस खबर से आसानी से लगाया जा सकता है। जी हां… जहां एक ओर राज्य में सड़क दुघर्टनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है वहीं बागेश्वर में उत्तराखण्ड रोडवेज का एक चालक शराब के नशे में चूर होकर गाड़ी चलाता हुआ पाया गया। नशे में पाए जाने पर पुलिस ने जहां आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बता दें कि बस चालक के नशे में धुत होने का पता उस समय चला जब पुलिस विभाग की टीम रास्ते में जांच अभियान चला रखा था।
(Uttarakhand Roadways Driver)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज बस के चालक ने शराब के नशे में कार से कर दी भयानक भिड़ंत
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवाल से बागेश्वर आ रही उत्तराखण्ड रोडवेज की बस का चालक शराब के नशे में चूर होकर गाड़ी चलाता हुआ पाया गया है। पुलिस कर्मियों के अनुसार डंगोली निवासी गोविंद नाथ सड़क पर खतरनाक ढंग से बस दौड़ा रहा था। जिस पर कंधार वैरियर पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम के द्वारा बस रूकवाई गई। बस के रूकते ही उसमें सवार 19 यात्री पुलिस कर्मियों से बस चालक के शराब के नशे में धुत होने की शिकायत करने लगे। जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालक की जांच की गई। जिसमें यात्रियों की शिकायत सही पाई गई। बता दें कि पुलिस टीम द्वारा रोके जाने से पूर्व बस चालक 19 यात्रियों की जान को खतरे में डालकर 25 किमी बस चला चुका था। वो तो गनीमत रही कि मार्ग में कोई अनहोनी नहीं हुई अन्यथा बस चालक की करनी का खामियाजा अन्य लोगों को भी भुगतना पड़ सकता था। हरकत में आए पुलिस कर्मियों ने चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 185, 202, 207 के तहत चालान कर गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: केमू बस का ड्राइवर पकड़ा गया नशे में धुत, 20 यात्रियों की जान पड़ी जोखिम में