Uttarakhand roadways arrear news : उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को 8 साल बाद अब मिलने वाला है एरियर, जाने कितना होगा लाभ..
Uttarakhand Roadways arrear news : उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों के लिए मंडल कार्यालय प्रबंधन द्वारा एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि अब 8 साल के लम्बे इंतजार के बाद कर्मचारियों को सातवें वेतन के तहत एरियर मिलने वाला है जो चार किस्तों में दिया जाएगा। दरअसल इसकी पहली किस्त के लिए प्रबंधन ने बीते मंगलवार को मंडल कार्यालय में बजट भेज दिया है। अब इसी सप्ताह कर्मचारियों के बैंक खातों में एरिया की रकम पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें- देहरादून से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए नजीबाबाद में स्टॉपेज की हो रही मांग…..
Uttarakhand roadways news today बता दें उत्तराखंड में वर्ष 2016 में सातवां वेतन लागू किया गया था लेकिन रोडवेज में करीब 9 महीने बाद तक यह वेतन लागू नहीं किया गया जिसके चलते कर्मचारियों को नए वेतनमान का लाभ तो दिया गया लेकिन एरियर नहीं दिया गया था। जिसको लेकर कर्मचारी संघर्ष कर रहे थे लेकिन रोडवेज की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने का हवाला देते हुए हर बार इसे टाल दिया जाता था। दरअसल पिछले साल ही बोर्ड बैठक में यह एरियर दो किस्तों में देने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब प्रबंधन ने इसे चार किस्त में दिए जाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही रोडवेज के कर्मचारियों की एरियर रकम करीब 16 करोड रुपए है जिसमें चार करोड रुपए प्रबंधन ने पहली किस्त के रूप में मंडल कार्यालय को भेज दी है। जहां से इस रकम को इसी सप्ताह कर्मचारियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा। (Uttarakhand roadways employee arrear )
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड में दैनिक वेतन भोगी और संविदा कर्मी जल्द होंगे नियमित…