Tanakpur Dehradun Volvo Bus: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के लिए 42 सीटर वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, प्रतिदिन रात 8 और 9 बजे टनकपुर से करेगी प्रस्थान…
Tanakpur Dehradun Volvo Bus
चंपावत जिले के लोगों को धामी सरकार की ओर से एक अच्छी सौगात दी गई है। जी हां टनकपुर से देहरादून जाने के लिए वोल्वो की दो नई बसों की शुरुआत की गई है। बता दे कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के लिए 42 सीटर वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस को हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री धामी ने बनबसा में जगबुड़ा पुल पर बस की विधिवत पूजा अर्चना की तथा इसके बाद जगबुड़ा पुल से टनकपुर तक करीब आठ किमी वाल्वो बस में सफर भी किया। इस वोल्वो बस के संचालन से टनकपुर तथा नेपाल सीमा से लगे इलाके के लोगों को अब वोल्वो बस से सीधे राजधानी देहरादून तक का सफर करने में काफी सहूलियत होगी तथा आवागमन भी सुगम होगा।
यह भी पढ़ें- Good News: टनकपुर से देहरादून के बीच जल्द शुरू होगी रोडवेज की वोल्वो बस सेवा
Tanakpur Dehradun Roadways Bus
बताते चलें कि यह वोल्वो बस प्रतिदिन रात 8 बजे टनकपुर से देहरादून के लिए रवाना होगी तथा दूसरे दिन प्रात: 5 बजे देहरादून पहुंचेगी। वही दूसरी बस प्रतिदिन रात 9 बजे देहरादून से टनकपुर के लिए रवाना होगी तथा दूसरे दिन प्रातः 6 बजे टनकपुर पहुंचेगी। वही इसके साथ ही टनकपुर में लगभग 5590.70 लाख की लागत से बनने वाले रोडवेज बस टर्मिनल, डिपो वर्कशॉप बिल्डिंग, रीजनल वर्कशॉप बिल्डिंग एवं टायर शॉप के निर्माण का कार्य भी किया जा रहा हैं। जिसमें बस टर्मिनल, बस डिपो अंतर्गत लगभग 100 व्यक्तियों का क्षमतायुक्त वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 100 व्यक्तियों की बैठक क्षमता युक्त फूड कोर्ट, 170 वाहन क्षमता युक्त कार पार्किंग, 20 बेडेड पुरुष एवं महिला डॉरमेट्री, 12 बसों हेतु बोर्डिंग प्लेटफार्म, 24 बसों हेतु बस पार्किंग, 7 बसों हेतु इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग युक्त पार्किंग सुविधा, 20 बसों हेतु वर्कशॉप सुविधा, शॉपिंग स्टोर, रेस्टोरेंट्स, डिस्पेंसरी, एवं क्लॉथ रूम सुविधा, पुरुष एवं महिला सार्वजनिक शौचालय भी बनाया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु आधुनिक सुसज्जित बस अड्डे के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों को यात्रा करने में सुगमता होगी। चंपावत जिले में आईएसबीटी बनने से रोजगार के साधन बढ़ने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड रोडवेज ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, 300 रूपए कम किया वाल्वो बसों का किराया