Ranikhet Rohit Rawat Roadways: पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा देने जा रहे युवक की गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम Ranikhet Rohit Rawat roadways bus accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्यादे के निवासी 21 वर्षीय रोहित रावत की बीते गुरुवार को रोडवेज बस में सफर करने के दौरान जिंदगी चली गई थी जिसके बाद उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था वहीं रोहित की मौत से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। इस पूरे प्रकरण में रोहित के पिता ने रोडवेज चालक के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक रोहित ने रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की पढ़ाई पूरी की थी और वो इन दिनों चिलियानौला में अपने भाई रोहन के साथ किराए के मकान में रहता था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के सल्यादे के मठखानी पोस्ट ऑफिस सराईंखेत के कुलांडेश्वर निवासी 21 वर्षीय रोहित रावत पुत्र दान सिंह रावत की मौत के बाद पुलिस द्वारा रोहित के शव का बीते शुक्रवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले मे मृतक के पिता दान सिंह रावत ने मल्ला लखोरा मतखानी स्याल्दे में तहरीर देते हुए परिवहन निगम के बस चालक पर बस को तेज गति और लापरवाही से चलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए रानीखेत थाने में मामला दर्ज करवाया है। गौर हो रोहित इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था जिसने हालिया अल्मोड़ा में पुलिस की भर्ती में हिस्सा लिया था। वही बीते गुरुवार को रोहित पुलिस की शारीरिक परीक्षा देने के लिए रानीखेत से देहरादून जा रही रोडवेज बस संख्या Uk07PA4243 की अंतिम सीट पर बैठा था। दरअसल इस दौरान बस शाम के करीब 3:00 रानीखेत से कुछ दूर खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर पन्याली के पास पहुँची तो रोहित को बस में उल्टी आने लगी। तभी रोहित ने उल्टी करने के लिए खिड़की से सिर बाहर निकाला तो मोड आने के कारण रोडवेज के चालक दीप सिंह ने ब्रेक लगाया जिसके कारण बस में जोर का झटका लगा और रोहित के सिर का पिछला हिस्सा ( आपातकाल) खिड़की व बस मे लगे लोहे के एंगल से टकरा गया इतना ही नहीं बल्कि तेज टक्कर के कारण शीशा टूटकर रोहित के सिर में धंस गया और गर्दन छाती की तरफ कई जख्म आ गए। जिसके बाद चालक तथा परिचालक रोहित को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से रानीखेत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।