Roorkee News Today: रुड़की रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला अज्ञात गैस सिलेंडर पुलिस जुटी जांच पड़ताल में
Roorkee news Today gas cylinder: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थिति लक्सर रुड़की रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर पड़ा मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी सुरक्षा बलों समेत रेलवे अधिकारियों को दी गई। इस घटना के बाद सिलेंडर को कब्जे में लेकर पुलिस प्रशासन मामले की पूरी जांच में जुट गई है कि आखिर सिलेंडर ट्रैक पर कैसे पहुंचा और इसके पीछे क्या मकसद हो सकता है। बताया जा रहा है कि लक्सर रुड़की रेलवे स्टेशन को अक्सर उडाने की धमकी दी जाती है ऐसे में पुलिस प्रशासन का मामले की जांच कर लोगों को अलर्ट करना लाजमी है।
यह भी पढ़िए: चमोली में समुदाय विशेष के नाई ने दुष्कर्म कर नाबालिग लड़की का वीडियो किया वायरल
Roorkee Gas Cylinder: Railway Track,: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की सुबह 6:45 बजे हरिद्वार जिले के लक्सर -रुड़की रेलवे ट्रैक पर ढंडेरा क्षेत्र छावनी के पास भूछडी रेलवे से करीब 300 मीटर आगे एक खाली गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने सिलेंडर को कब्जे में लिया साथ ही पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। दरअसल ट्रैक पर 1553/1 अप लाइन के बीच 3 किलो का सिलेंडर पड़ा हुआ था जिस पर रेलवे अफसरों का कहना है कि जिस स्थान पर गैस सिलेंडर मिला वहाँ रेलवे पटरी के एक ओर सैन्य एरिया की दीवार है। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने जब सिलेंडर उठाया तो वह खाली था। बताते चलें रुड़की रेलवे स्टेशन उत्तराखंड के लिए अहम है जो 80 से अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज माना जाता है। इससे पहले कई बार रेलवे स्टेशन को उड़ाने के धमकी भरे पत्र मिल चुके है जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर अचानक से गैस सिलेंडर पड़ा मिलने से लोग घबरा गए।