Rudraprayag accident news: दिल्ली के यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर वाहन बदरीनाथ हाईवे पर रौतेली के पास अलकनंदा नदी में समाया, 13 यात्रियों की गई जिंदगी, अन्य कई यात्री लड़ रहे जिंदगी की जंग……..
Rudraprayag accident news: उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों यात्रियों के साथ लगातार हादसे घटित हो रहे हैं जो एक के बाद एक काल का ग्रास बनते जा रहे है। इन दर्दनाक हादसों ने ना जाने अभी तक कितने सारे हंसते- खेलते परिवारों को उजाड़ दिया है। ऐसे ही एक भयावह हादसे की खबर आज फिर से रुद्रप्रयाग जिले के बदरीनाथ हाईवे पर रौतेली के पास से सामने आई है जहां पर 26 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा जिससे 13 लोगों की जिंदगी चली गई।
Badrinath highway traveller accident
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आए 26 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर रात को दिल्ली से उत्तराखंड के चोपता तुंगनाथ के लिए चला था लेकिन आज शनिवार को दोपहर के करीब 1:00 बजे वाहन जैसे ही रुद्रप्रयाग जिले से 5 किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर पहुंचा तो तभी चालक को अचानक से नींद की एक झपकी पड़ गई जिसके चलते वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और पैराफिट तोड़कर 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा। वाहन मे चालक समेत कुल 26 लोग सवार थे जिसमें 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 13 लोग जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं। यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: कैंची धाम मेला ड्यूटी जा रहे दो पुलिसकर्मियों को कार ने मारी टक्कर, हालत नाज़ुक
दरअसल इस हादसे के दौरान यात्रियों की चीख पुकार सुनकर रेलवे लाइन पर काम कर रहे तीन लोग बचाने के लिए नदी में कूदे जिनमें से एक कर्मी की मौत हुई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन एसडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू कार्य जारी किया। घायलों को तत्काल नजदीकी चिकित्सा केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया इसके पश्चात कई गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल भिजवाया गया है।