Rudraprayag Bus Accident : नदी में समाया यात्रियों का वाहन , 20 लोग थे सवार, घायल चालक ने बताई हादसे की वजह, 3 लोगो की मौत, लापता यात्रियो की तलाश जारी..
Rudraprayag Bus Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई थी जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है वहीं कुछ यात्रियों की तलाश अभी भी जारी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां पर पुलिस की टीम यात्रियो से हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।
Rudraprayag Bus Accident – bus Fall in Alaknanda river :अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह रुद्रप्रयाग जिले के ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास अलकनंदा नदी में यात्रियो से भरी बस संख्या ( UK 08 PA 7444) अनियंत्रित होकर समा गई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है वहीं बस के चालक सुमित ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ के दर्शन के बाद वो यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे । तभी घोलतीर के पास एक ट्रक ने उनकी बस को टक्कर मारी जिसके कारण कुछ लोग वाहन से छिटककर बाहर गिर गए थे। चालक के अलावा अन्य यात्रियों ने भी हादसे की यही वजह बताई है। वहीं घायल यात्री भावना ने बताया कि रात के समय वह रुद्रप्रयाग रुके थे जो आज सुबह 7:30 बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे लेकिन तभी बीच रास्ते में दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जानकारी के मुताबिक यात्री राजस्थान के उदयपुर से यात्रा पर आए थे।
हादसे मे छोटे बच्चे भी शामिल
बताते चलें ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे में हुए दर्दनाक हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है जिसमें कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है की घटनास्थल से एक शव पानी के तेज बहाव मे बहकर शिवपुरी तक पहुंच गया था जिसे रेस्क्यू कर निकाला गया है।
31 सीटर थी बस
रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि बस 31 सीटर थी जिसमे वाहन चालक समेत कुल 20 व्यक्ति सवार थे। हादसे का शिकार हुई बस नई मिनी बस थी जिसका 7 मई 2024 को रजिस्ट्रेशन हुआ था। वाहन के मालिक देवेंद्र यादव ने बताया कि 17 जून को बस हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए निकली थी।
जाने कहाँ के यात्री थे बस मे सवार
हादसे का शिकार हुई बस का चालक सुमित हरिद्वार जिले का रहने वाला है जबकि बस में सवार 7 लोग राजस्थान, तीन लोग मध्य प्रदेश, सात लोग गुजरात और दो लोग महाराष्ट्र के रहने वाले थे।