Gaurikund Kedarnath highway News: गौरीकुंड हाईवे पर भूस्खलन के चलते सड़क का बड़ा हिस्सा टूटा, वाहनों की आवाजाही को रोकी, देर शाम छोटे वाहनों के लिए खुला यातायात…
Gaurikund Kedarnath highway News गौरतलब हो कि इन दिनों उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश ने अपना कहर बरपाना शुरू किया है जिसके चलते गढ़वाल मण्डल के अलग-अलग स्थानों से बादल फटने की सूचनाएं सामने आने लगी हैं। वहीं कई इलाकों मे भारी बारिश के कारण लगातार पहाड़ियों से भूस्खलन हो रहा है जिसके चलते कई मार्ग बाधित हो रहे हैं। ऐसी ही कुछ सूचना रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहाँ पर सड़क का बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही रोकी गई है। हालांकि शनिवार देर शाम जिला प्रशासन ने बाधित मार्ग को खोलते हुए 2500 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। बता दें कि, वर्तमान में गौरीकुंड हाइवे को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
यह भी पढ़िए:हरिद्वार ऋषिकेश में गंगा नदी बह रही खतरे के निशान से ऊपर रहे सावधान
Gaurikund Sonprayag highway Rudraprayag बता दें आज भी गढ़वाल मंडल के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ यात्रा में सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच सड़क पर भूस्खलन होने के कारण मार्ग को बाधित किया गया है। इसके साथ ही सोनप्रयाग से गौरीकुंड पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालु सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने वाले वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से रोका गया है। भूस्खलन के चलते यात्रियों को लंबे समय तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है जिससे उन्हें काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह, सिंचाई विभाग एवं वह स्वयं मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त रोड़ पर जेसीबी के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटे वाहनों की आवाजाही हेतु यात्रा मार्ग सुचारू कर दिया गया है। साथ ही यात्रा मार्ग पर फंसे लगभग ढाई हजार यात्रियों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है।