Rudraprayag Guldar Attack News : आदमखोर गुलदार की धमक के चलते आगामी 27 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल…..
Rudraprayag Guldar Attack News : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रोजाना आदमखोर गुलदार के घातक हमले लोगो पर हावी हो रहे है जिसके कारण कोई ना कोई व्यक्ति गुलदारो के हमले मे जान गवा रहा है । इसी बीच बीते मंगलवार को रुद्रप्रयाग जिले में घास काट रही बुजुर्ग महिला पर घात लगाए गुलदार ने हमला किया जिसके चलते महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद से रुद्रप्रयाग जिले के जखोली के अंतर्गत देवल क्षेत्र मे गुलदार की धमक बढ़ गई है जिसको ध्यान में रखते हुए आगामी 27 फरवरी को रुद्रप्रयाग जिले के कई स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के देवल गांव की निवासी सर्वेश्वरी देवी पत्नी इन्द्र दत्त उनियाल बीते मंगलवार की शाम करीब पांच बजे के आसपास घर से कुछ दूर अपने खेतों से मवेशियों के लिए घास लेने गई थी तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे एक गुलदार ने अचानक सर्वेश्वरी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं हमला करने के बाद गुलदार महिला को चार से पांच खेतों तक घसीटकर ले गया। इस खौफनाक मंजर को देखकर आस-पास के खेतों में काम कर रही महिलाओं में चीख-पुकार मच गई परंतु जब तक महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक महिला की जान जा चुकी थी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल चुकी है वहीं स्कूली छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रुद्रप्रयाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी (प्रमेन्द्र कुमार बिष्ट ने उक्त क्षेत्रान्तर्गत संचालित होने वाले विद्यालय यथा, रा०प्रा०वि० ललूड़ी, खरियाल, टैण्डवाल, जाखडी, मखेत विकासखण्ड जखोली, जनपद रूद्रप्रयाग में आगामी 27 फरवरी 2025 को बंद करने के आदेश दिए हैं।