Rudraprayag guldar attack news : बसुकेदार में घास लेने गई महिला पर गुलदार ने किया घातक हमला, दरांती से ताबड़तोड़ वार कर महिला ने बचाई अपनी जान …..
Rudraprayag guldar attack news : उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों मे इन दिनों आदमखोर गुलदारो का आंतक लगातार जारी है जिसके चलते अभी तक कई हजारों लोग इन आदमखोर गुलदारो का निवाला बन चुके है वहीँ दूसरी ओर यहाँ कुछ ऐसे लोग भी है जो अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी जान बचाने के लिए गुलदार से भिड़ रहे है। आज हम आपको पहाड़ की एक ऐसी महिला से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी सूझबूझ और अपने साहस का परिचय देते हुए गुलदार का डटकर सामना किया है। जी हाँ हम बात कर रहे है रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड की रहने वाली फुलदेई बिष्ट की जिन पर घात लगाए गुलदार ने अचानक से हमला कर दिया। जिसके चलते फूलदेई गम्भीर रूप घायल हो गई लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और गुलदार पर दरांती से ताबड़तोड़ प्रहार किए जिसके कारण उनकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 12 वर्षीय देव कुमार के साहस को सलाम, गुलदार के चंगुल से बचाई छोटे भाई की जान
guldar attack rudraprayag news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के बसुकेदार क्षेत्र के नैणी पौंडार गांव की रहने वाली 40 वर्षीय फूलदेई बिष्ट बीते सोमवार की शाम घर से करीब 200 मीटर दूरी पर घास लेने के लिए गई थी तभी इस दौरान घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार ने पहला हमला फूलदेई के गले और मुंह पर किया जिसके बाद बचाव मे महिला ने गुलदार पर दरांती से लगातार तीन चार वार किए। दरअसल गुलदार ने महिला को गंभीर रूप से जख्मी किया था लेकिन फिर भी उन्होंने हार ना मानते हुए गुलदार का डटकर सामना किया जिसके कारण घबराए गुलदार ने महिला को छोड़ दिया और इस तरह से महिला अपनी जान बचाने में सफल रही। इसके बाद महिला ने इस घटना की जानकारी फोन के जरिए अपने पति राजेश सिंह बिष्ट को दी। जिस पर उनके परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने महिला को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र बसुकेदार पहुंचाया जहां से महिला को स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि रेफर कर दिया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टर ने बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है। गुलदार के हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मां के साथ राखी मनाने नानी के घर आया था पांच वर्षीय मासूम, गुलदार ने बनाया निवाला