UKSSSC Result 2023: रुद्रप्रयाग के नगरोटा गांव के 4 युवाओं ने एक साथ उत्तीर्ण की UKSSSC की परीक्षा
उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराकर अपने क्षेत्र के साथ ही राज्य को भी गौरवान्वित कर रहे है। आज हम आपको राज्य के ऐसे ही चार युवाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने गांव तथा जिले का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग जिले के नगरोटा गांव के 4 युवाओं की जिन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातकीय स्तर की परीक्षा को उत्तीर्ण कर मैरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि यह राज्य का पहला ऐसा गांव है जहां पर एक साथ 4 युवाओं ( 3 युवतियों एवं एक युवक) का इस परीक्षा में चयन हुआ है। जिनमे दो सगी बहनें भी शामिल है। बताते चलें कि प्रियंका सिलोडी तथा नेहा सिलोडी दोनों बहने है। जिनके पिता जनार्दन सिलोडी भारतीय सेना में ऑफिसर रैंक से सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा उनकी माता ग्रहणी है।(UKSSSC Result 2023)
यह भी पढ़िए:अल्मोड़ा: पिता को खोया लेकिन नहीं खोया हौसला चंदन बिष्ट ने VDO समेत छह परीक्षाएं की उत्तीर्ण
नेहा सिलोडी का इसके अलावा अन्य तीन और सरकारी सेवाओ में चयन हुआ है। वर्तमान में वह आईएएस की तैयारी कर रही है। वही एक और युवा राजकुमार सिलोडी जिनका इस परीक्षा में चयन हुआ है पहले से ही जिला न्यायालय में क्लर्क के पद पर तैनात है। राजकुमार सिलोडी दो बहने तथा दो भाई हैं। चारो भाई बहन सरकारी विभाग में अच्छे पदों पर तैनात है। राजकुमार के पिता भगवती सिलोडी कपड़ों के व्यवसाई हैं तथा माता उषा सिलोडी ग्रहणी है।अब बात करते है अनामिका जोशी पुत्री स्वर्गीय दिनेश जोशी की। अनामिका की माता राज्य सरकार में कार्यरत हैं। वही भाई अमन जोशी एमटेक की पढ़ाई कर रहा है। चारों युवाओं की उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है।