Rudrapur News Today: किराएदार के युवक ने कर डाला बड़ा कांड, बगल मे रह रही युवतियों के वॉशरूम में रखा मोबाइल फोन, बना डाली अश्लील वीडियो… Rudrapur News Today : उत्तराखंड मे लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना दिन – प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। ऐसा ही कुछ चौंका देने वाला मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रहा है जहां पर किराए में रह रही युवतियों के वॉशरूम के रोशनदान में एक युवक द्वारा मोबाइल फोन रखा गया जिस पर दोनो के अश्लील वीडियो बनाए गए थे। जैसे ही इस बात की भनक युवती को लगी तो उसने तुरंत पुलिस प्रशासन के पास आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। बताते चलें यह बेटियों के प्रति इस प्रकार के अपराध का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले रेस्टोरेंट समेत कई सारी जगहों से ऐसे संकीर्ण मामले सामने आ चुके हैं जो लगातार प्रदेश की छवि धूमिल कर रहे हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के आवास विकास कॉलोनी के एक मकान मे मध्यप्रदेश के मंदसोर जिले की एक युवती ने अल्मोड़ा जिले की एक युवती के साथ किराए पर कमरा लिया था। दरअसल दोनों युवतियां सिडकुल की कंपनी में कार्यरत हैं। जैसे ही बीते 12 मार्च की रात मध्य प्रदेश की युवती अपने कमरे में बने वॉशरूम में पहुंची तो उसने देखा कि रोशनदान पर एक मोबाइल फोन रखा हुआ है जिसका पिछला कैमरा वॉशरूम की ओर था। इस पूरे प्रकरण को देखकर युवती के होश उड़ गए। जिस पर उसने तुरंत मकान मालिक को फोन कर बुलाया और रोशनदान पर रखे मोबाइल का फोटो खींच लिया। इसके बाद वह मकान मालिक के साथ बिल्डिंग की छत पर गई तो वहां पर हरीश चमोला मौजूद था जो उसी बिल्डिंग में किराए पर रहता था। हरीश के पास वहीं मोबाइल था जो वॉशरूम के रोशनदान पर रखा हुआ था । जब युवती ने हरीश चमोला के हाथ से मोबाइल लेकर देखा तो उसमे उसकी और उसकी साथी की वीडियो मौजूद थी। जिसमें से हरीश चमोला ने कुछ वीडियो डिलीट फोल्डर में रखी हुई थी। जिसकी जानकारी युवती ने पुलिस प्रशासन को दी तथा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। वहीं मामले की अग्रिम कार्यवाही जारी है।