Dehradun crime news today: महिला की फोटो को एडिट कर अश्लील बनाकर तीन आरोपियों ने शुरू किया ब्लैकमेल का खेल, फूट गया भांडा हो गई जेल, अब कोर्ट के समक्ष होंगे पेश….
Dehradun crime news today: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं जो बेहद चिंताजनक विषय बन गए है । दरअसल आरोपियों द्वारा लोगों से पैसे ऐठने के लिए विभिन्न षडयंत्रों को रचा जा रहा है जिसके झाल मे फंसकर लोग डर की वजह से आरोपियों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से आया है जहां पर एक महिला की अश्लील फोटो बनाकर तीन आरोपियों ने उन्हें अलग-अलग नंबर से फोन कर ब्लैकमेल करना शुरू किया जिसकी जानकारी महिला ने सीधे पुलिस प्रशासन को दी। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा तीनों आरोपियों को दबोच कर जेल मे डाला गया है ।
यह भी पढ़ें- Udham Singh Nagar news: रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई महिला की चली गई जिंदगी
Dehradun latest news today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर बीते 31 जनवरी को एक महिला को अज्ञात लोगो द्वारा उनके अलग-अलग नंबरों से उसे और उसके परिजनों को गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई । इतना ही नहीं बल्कि महिला मार्फ की गई अश्लील फोटो और वीडियो को महिला के रिश्तेदारों को व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर ब्लैकमेल करने के साथ पैसों की डिमांड की गई। जिसकी जानकारी महिला ने पुलिस प्रशासन को दी । महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नेहरू कॉलोनी थाने में पुलिस की टीम का गठन किया गया। इसके बाद महिला के फोन पर आने वाले संदिग्ध नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया और उन नंबरों के बारे में जानकारी निकाली गई।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: बाबा नीम करौरी धाम में लूट रहे भक्त, 300 के लड्डू तो 100 रूपए के मिल रहे केले
dehradun blackmailing news today वहीं बीते रविवार 9 फरवरी को पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों सचिन कुमार, विशाल तिवारी निवासी दिल्ली, पवन कुमार निवासी गुरुग्राम को हिरासत में लिया गया है जिनसे मामले की पूछताछ जारी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों पहले कॉल सेंटर में काम करते थे जहां पर उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से लोन के लिए संपर्क करने और लोन लेने वाले लोगों का नंबर हासिल किया था जिनसे वह वर्चुअली नंबरों से संपर्क कर लोन की वसूली को लेकर धमकी देते थे और उन्हें डरा धमका कर उनका पर्सनल डाटा और पारिवारिक सदस्यों के नाम एवं नंबर निकाल लेते थे। खासकर आरोपी महिलाओं के नंबरों को टारगेट कर उनके प्रोफाइल में लगी फोटो को एडिट करते थे तथा फोटो को अश्लील एडिट कर महिला के रिश्तेदारों और अन्य लोगों को भेजने की धमकी देकर यूपीआई के माध्यम से पैसे मांगते थे। खाते में पैसा आने पर आरोपी उसे तुरंत निकाल लेते थे इसके बाद वह महिला का डाटा अपने फोन से हटा देते थे ताकि वह पकड़ में ना आए। इस कार्य के लिए आरोपी मोबाइल फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल किया करते थे जो अब पकड़ में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें- Dehradun missing girl student news: देहरादून लापता 12वीं कक्षा की छात्रा का कोई सुराग नहीं