Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: पहाड़ में चलती कार में धधक उठी आग, फायर बिग्रेड पहुंचने तक राख हो गयी कार

पहाड़ी रुट पर कभी दर्दनाक सड़क हादसे तो कभी कोई न कोई अनहोनी होती ही है। इसमें अधिकतर शहरो से पहाड़ी रुट पर आने वाले पर्यटक ही रहते है। फिर एक हादसा  दर्दनाक  की खबर टिहरी गढ़वाल से आ रही है, जहा मेरठ से नई टिहरी आ रही एक कार में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की कार कुछ ही देर में जलकर राख हो गई।  इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदगी पर आ बनी, वो तो बड़ी जद्दोजहद के बाद सभी की जान बचाई जा सकी। ये लोग अपने परिवार के साथ दाबका मेरठ से घूमने के लिए नई टिहरी आ रहे थे। आग इतनी भयावह थी कि कार में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है। इस भयानक हादसे को देखकर मौके पर उपस्थित लोगो की आंखे भी फटी की फटी रह गयी।




फायर बिग्रेड पहुंचने तक राख हो गयी कार : प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम लगभग 3.30 बजे कार संख्या यूपी 16 एम-5500 में मेरठ से नई टिहरी आ रही थी। कार में आग तब धधक उठी जब बाईपास से होते हुए जैसे ही कार आनंदा होटल के समीप पहुंची थी। कार में सवार सभी लोगो की धड़कन तब अटक गयी जब चलती कार में आग लग गयी और उन्होंने तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी सूझबूझ से अपनी जिंदगी बचा ली। बताते चले की  कार में सवार दाबका मेरठ निवासी सचिन मित्तल, राकेश मित्तल, रचना, निशा और देविक किसी तरह बाहर भागकर सकुशल बच निकले। सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। चलती कार में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।




More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!