Connect with us
Uttarakhand news: Rupesh Chauhan of Pauri Garhwal lost his life while on duty in a hotel. Pauri Garhwal news

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पहाड़ से नौकरी करने गया होटल में ड्यूटी के दौरान गई जिंदगी परिजनों में मचा कोहराम

Pauri Garhwal news: दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल….

राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सिंगटाली स्थित ताज होटल में अचानक करंट दौड़ जाने से होटल में काम कर रहे एक 20 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद हादसे से जहां मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे होटल स्टाफ में भी दहशत व्याप्त है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
(Pauri Garhwal news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में भीषण सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी कर चार लोगों की गई जिंदगी

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के नांद तल्ला निवासी रूपेश चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान, टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक में स्थित होटल ताज में काफी समय से काम कर रहा था। बताया गया है कि बीते रोज उसकी ड्यूटी एसटीपी प्लांट में थी। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मृतक रूपेश के पिता वीर सिंह ब्यासी स्थित एक एडवेंचर कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करते हैं। रूपेश की मौत की खबर से उसकी मां, दादी और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
(Pauri Garhwal news)

यह भी पढ़ें- Prakash Chandra Fulara: उत्तराखंड लोकगायक की गई जिंदगी दौड़ी शौक की लहर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!