saheed Martyr Dayal Ram: नम आंखों से सैन्य सम्मान के साथ दी गई हवलदार दयाल राम को अंतिम विदाई…
saheed Martyr Dayal Ram: गौरतलब हो कि बीते 19 जुलाई को भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा गुजरात के भुज मे पेट्रोलिंग के दौरान अत्यधिक गर्मी और डिहाइड्रेशन की चपेट में आने से चम्पावत जिले के लोहाघाट के मल्ला पाटन निवासी बीएसएफ के हवलदार दयाल राम अचानक बेहोश हो गए थे। जिसके चलते उन्हें बीएसएफ के कैंप लाया गया जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद दयाल राम को मृत घोषित कर दिया था। जैसे ही हवलदार दयाल राम के शहीद होने की खबर उनके परिवार के पास पहुंची तो कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का लाल भारत पाक बार्डर पर ड्यूटी के दौरान शहीद प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर….
lohaghat Champawat news today बता दें बीते रोज हवलदार दयाल राम के पार्थिव शरीर को लोहाघाट के मल्ला पाटन पहुंचाया गया। वहीं ऋषेश्वर श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ हवलदार दयाल राम को अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा मे जब तक सूरज चांद रहेगा दयाल राम तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंजता रहा। इसके अलावा गुजरात और दिल्ली से आए बीएसएफ की टुकड़ी ने हवलदार दयाल राम को अंतिम सलामी दी वहीं आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी कमांडेट धर्मपाल सिंह रावत, तहसीलदार जगदीश नेगी,थाना निरीक्षक अशोक कुमार आदि ने पुष्प चक्र अर्पित किए। ग्रामीणों ने नम आँखो के साथ कहा कि हमें गर्व है कि दयाल राम ने देश की रक्षा के लिए ड्यूटी की दौरान अपनी शहादत दी है। हवलदार दयाल राम अपने पीछे तीन बच्चों व पत्नी को छोड़ गए। जवान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है।