Sainik school Ghorakhal admission: उत्तराखंड का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश में टॉप 5 रैंकिंग
Sainik School Ghorakhal Fee(घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की फीस)
शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का वार्षिक स्कूल शुल्क 1,42,271 रुपये है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में सभी छात्रों को उनकी श्रेणी और माता-पिता की आय के आधार पर उदार छात्रवृत्ति की पेशकश की जाती है।वहीं, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले कैडेट को कुछ छूट भी मिलती है. इस सत्र में, एससी एण्ड एसटी श्रेणी के बच्चों को 1 लाख 40 हजार 771 रुपए की सालाना फीस का भुगतान करना होगा।
Sainik School Ghorakhal Admission (सैनिक स्कूल घोड़ाखाल मे प्रवेश कब लिया जाता हैं जानिए (
सैनिक स्कूल मे प्रवेश पाने वाले बच्चे इस सूचना के जरिए पता कर सकते है की कब यहाँ पर प्रवेश होता हैं।स्कूल में प्रवेश वर्ष में एक बार अप्रैल के महीने में कक्षा VI और IX में केवल अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) की मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है। प्रवेश परीक्षा आम तौर पर प्रत्येक वर्ष जनवरी के पहले रविवार को आयोजित की जाती है और इसका संचालन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एनटीए द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है और ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म सितंबर/अक्टूबर महीने में उनकी वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार की आयु उस वर्ष के 31 मार्च को, जिसमें प्रवेश मांगा गया है, कक्षा VI के लिए 10 से 12 वर्ष और कक्षा IX के लिए 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए। 67% सीटें उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए आरक्षित हैं और बाकी 33% सीटें उत्तराखंड के अलावा अन्य के उम्मीदवारों के लिए छोड़ी गई हैं। इन सीटों में एससी के लिए श्रेणीवार आरक्षण 15%, एसटी के लिए 7.5%, ओबीसी के लिए 27% और डिफेंस के लिए 25% शामिल है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड एकडेमी सवार रही बच्चों का भविष्य 55 बच्चों का हुआ सैनिक स्कूल के लिए चयन