Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Sainik school Ghorakhal Nainital admission fees and entrance test route details offical website

उत्तराखण्ड

नैनीताल

Sainik school Ghorakhal admission: उत्तराखंड का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश में टॉप 5 रैंकिंग

Sainik school Ghorakhal admission : उत्तराखंड का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश में टॉप 5 रैंकिंग, देश को दिए 600 से अधिक आर्मी अफसर

Sainik school Ghorakhal admission:  अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन सैनिक स्कूलों में बेहतर शिक्षा प्रणाली और बेहतर अनुशासन के लिए करते हैं। जहां से पास आउट होने के बाद उनका सैन्य क्षेत्र में शानदार करियर बनाने का रास्ता खुल जाता हैं। उत्तराखंड को वीरों की भूमि कहा जाता है यहाँ के हर युवा का सपना होता है देश की सेवा कर समाज मे अपना बड़ा योगदान देना। इसलिए उत्तराखंड का युवा बचपन से ही सेना मे जाने का सपना देखता है और अपनी जवानी भारत माता के नाम करता है वो भी बिना अपनी जान के परवाह किए उत्तराखंड मे भले ही सुविधाओं की कमी क्यों ना हो लेकिन उत्तराखंड का आधा से ज्यादा युवा सेना मे अपनी काबिलियत और लगन के जरिए फौज की वर्दी हासिल करता है। उत्तराखंड का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल मे सेना की चाहत रखने वाले बच्चो को सुनहरा मौका देता है ।उत्तराखंड का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल देश का ऐसा स्कूल हैं जो देश के लिए अभी तक 600 से अधिक अफसर दे चुका हैं और पुरे देश मे 5 वीं रैंकिंग हासिल कर नया मुकाम पा चुका हैं ये उत्तराखंड के लिए बहुत ही हर्ष और गर्व की बात हैं कि हमारे राज्य मे ऐसा स्कूल हैं जो देश को हमेशा नए- नए अफसर देता हैं।

यह भी पढ़िए : sainik school admission process: सैनिक स्कूलों में कैसे होता है एडमिशन जानें प्रकिया 

इस स्कूल के पास एक व्यापक और उत्कृष्ट शैक्षिक प्रोग्राम है जो उन्हें एक महत्वपूर्ण और गर्वान्वित करियर के लिए तैयार करता है।देश की सुरक्षा में मजबूती लाने के लिए घोड़ाखाल स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान दिया है।सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की स्थापना 1966 मे भारत के पहले प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी। यह सैनिक स्कूल नैनीताल के भवाली क्षेत्र की सुंदर पहाड़ियों के बीच स्थित है। घोड़ाखाल सैनिक स्कूल इससे पहले 8 बार ऑल इंडिया रैंकिंग में नंबर वन बन चुका है। ऐसे स्कूल के बच्चों और अध्यापको पर देश और राज्य गर्व करता हैं। उत्तराखंड की भूमि ऐसे जाबाज सिपाहियो को पा कर धन्य हो गयी हैं।

Sainik School Ghorakhal Fee(घोड़ाखाल सैनिक स्कूल की फीस)
शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का वार्षिक स्कूल शुल्क 1,42,271 रुपये है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में सभी छात्रों को उनकी श्रेणी और माता-पिता की आय के आधार पर उदार छात्रवृत्ति की पेशकश की जाती है।वहीं, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले कैडेट को कुछ छूट भी मिलती है. इस सत्र में, एससी एण्‍ड एसटी श्रेणी के बच्‍चों को 1 लाख 40 हजार 771 रुपए की सालाना फीस का भुगतान करना होगा।

Sainik School Ghorakhal Admission (सैनिक स्कूल घोड़ाखाल मे प्रवेश कब लिया जाता हैं जानिए (
सैनिक स्कूल मे प्रवेश पाने वाले बच्चे इस सूचना के जरिए पता कर सकते है की कब यहाँ पर प्रवेश होता हैं।स्कूल में प्रवेश वर्ष में एक बार अप्रैल के महीने में कक्षा VI और IX में केवल अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) की मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है। प्रवेश परीक्षा आम तौर पर प्रत्येक वर्ष जनवरी के पहले रविवार को आयोजित की जाती है और इसका संचालन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एनटीए द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है और ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म सितंबर/अक्टूबर महीने में उनकी वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार की आयु उस वर्ष के 31 मार्च को, जिसमें प्रवेश मांगा गया है, कक्षा VI के लिए 10 से 12 वर्ष और कक्षा IX के लिए 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए। 67% सीटें उत्तराखंड के मूल निवासियों के लिए आरक्षित हैं और बाकी 33% सीटें उत्तराखंड के अलावा अन्य के उम्मीदवारों के लिए छोड़ी गई हैं। इन सीटों में एससी के लिए श्रेणीवार आरक्षण 15%, एसटी के लिए 7.5%, ओबीसी के लिए 27% और डिफेंस के लिए 25% शामिल है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड एकडेमी सवार रही बच्चों का भविष्य 55 बच्चों का हुआ सैनिक स्कूल के लिए चयन

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top