ghorakhal sainik school nainital:वर्ष 2023 की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनडीए की परीक्षा में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कुल 66 छात्रों ने हासिल की कामयाबी, देश के सभी सैनिकों स्कूलों में सबसे बेहतरीन रिकार्ड के साथ स्थापित किया कीर्तिमान….
Ghorakhal sainik school Nainital
देवभूमि उत्तराखंड को वीरभूमि सैन्यभूमि के नामों से भी जाना जाता है। उत्तराखण्ड के इन्हीं नामों की सार्थकता को एक बार फिर सही साबित करते हुए नैनीताल जिले के घोड़ाखाल में स्थित सैनिक स्कूल ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जी हां.. यह वही घोड़ाखाल सैनिक स्कूल है जिसके नाम पहले से ही देश को सबसे अधिक सैन्य अधिकारी देने का रिकार्ड दर्ज है। इसलिए जब भी देश की सेनाओं और सैन्य अफसरों की चर्चा की जाती है तो सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का नाम खुद ब खुद लोगों की जुबां पर आकर चर्चाओं का हिस्सा बन जाता है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्रों ने एक बार फिर कमाल किया है। दरअसल राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एनडीए की वर्ष 2023 की परीक्षा में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कुल 66 छात्रों ने कामयाबी हासिल की है। घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्रों का यह प्रदर्शन देश में संचालित हो रहे 33 सैनिक स्कूलों में सबसे बेहतर है।
(ghorakhal sainik school nainital)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड के इन जिलों में खुलेंगे 4 नए सैनिक स्कूल और 5 केन्द्रीय विद्यालय
आपको बता दें कि अपनी स्थापना के बाद से ही सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, युवाओं को सेना में कॅरिअर बनाने के लिए तैयार कर रहा है। देश को सबसे अधिक जांबाज अफसर देने के लिए अब तक इस स्कूल को नौ बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस वर्ष के परिणामों को देखते हुए भी यही लगता है कि जल्द ही इसके खाते में 10वीं ट्रॉफी भी होगी। बताते चलें कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 37 छात्रों ने हाल ही में यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि इस वर्ष के पिछले बैच के 29 कैडेट्स ने भी एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस तरह वर्ष 2023 में एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैडेट्स की संख्या 66 हो गई है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने सभी योग्य कैडेटों को उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने छात्रों को अपना अंतिम लक्ष्य हासिल करने तक केंद्रित रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल का लक्ष्य देश की सेनाओं के लिए भावी कुशल नेतृत्व तैयार करना है।
(ghorakhal sainik school nainital)
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड के लिए गौरवशाली पल फ्रांस से राफेल लेकर आए दीपक चौहान, नैनीताल से की है पढ़ाई