CDS EXAM PITHORAGARH UTTARAKHAND: संदीप चौसाली ने पास की सीडीएस परीक्षा, वर्तमान में आईएमए देहरादून से ले रहे प्रशिक्षण, सैन्य अफसर बनकर अपने दादा को देंगे सच्ची श्रद्धांजलि, उनका सपना करेंगे पूरा…
वैसे तो समूचे उत्तराखण्ड के युवा सेना में जाने को लालायित ही रहते हैं परंतु सीमांत जिले पिथौरागढ़ का सैन्य क्षेत्रों में अद्वितीय स्थान है क्योंकि यहां के हर दूसरे घर का कोई ना कोई सदस्य सैन्य क्षेत्रों में कार्यरत रहकर या तो देश की सेवा कर चुके हैं या फिर मां भारती की सेवा में पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं। आज हम आपको इसी सीमांत जिले पिथौरागढ़ के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने न केवल सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है बल्कि अपने दादा का सपना पूरा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं संदीप चौसाली की, जो सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध के योद्धा रहे अपने दादा चूढामणी का सपना पूरा कर सैन्य अफसर बनने की राह पर चल पड़ा है। उसकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उसके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे सीमांत जनपद में भी खुशी की लहर है।
(CDS EXAM PITHORAGARH UTTARAKHAND)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बनबसा के संकेत चंद का एनडीए में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय के धनौड़ा क्षेत्र में तथा मूल रूप से कांडा के रहने वाले संदीप चौसाली ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। संदीप वर्तमान में आईएमए देहरादून से प्रशिक्षण ले रहे हैं। बता दें कि संदीप के दादा चूढ़ामणि ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में दिलेरी दिखाते हुए दुश्मनों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया था। युद्ध के दौरान भले ही उन्होंने अपना एक हाथ और एक आंख गंवा दी परंतु मां भारती की रक्षा में आंच नहीं आने दी। परिजनों के मुताबिक उनका एक ही सपना था कि उनके परिवार का कोई सदस्य भी सेना में अफसर बनें। अब उनके पोते संदीप ने मरणोपरांत अपने दादा का सपना पूरा किया है। बताते चलें कि सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले संदीप ने अपनी प्रारंभिक परीक्षा डॉन बॉस्को स्कूल पिथौरागढ़ एवं हाईस्कूल तक की पढ़ाई जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ से उत्तीर्ण की। अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गुरूजनो को देने वाले संदीप की माता लीला चौसाली एक कुशल गृहणी हैं जबकि उनके पिता लक्ष्मी दत्त चौसाली कुमाऊं स्काउट से सेवानिवृत्त हैं।
(CDS EXAM PITHORAGARH UTTARAKHAND)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड हुआ गौरवान्वित, चैतन्य पांडेय का एनडीए में चयन, देशभर में हासिल की चौथी रैंक